'तारक मेहता..' के डायलॉग को लेकर मचा जमकर बवाल, चंपक चाचा को सरेआम हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भाषा को लेकर आए एक एपिसोड्स की वजह से बवाल मच गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना शो की टीम से काफी नाराज हो गई। महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने शो के मेकर्स से माफी की मांग की, जिसके बाद शो के मेकर असित मोदी ने सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर सफाई दी है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2020 7:05 AM IST / Updated: Mar 10 2020, 11:25 AM IST
दरअसल, मुंबई की भाषा को हिंदी कहने पर आपत्ति जताते हुए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एमएनएस ने विरोध किया है। एमएनएस ने शो के प्रोड्यूसर और डायलॉग बोलने वाले चंपक चाचा यानि अमित भट से माफी मांगने की मांग की, जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख चंपक चाचा ने एमएनएस कार्यकर्ताओं से माफी मांगी।
चंपक चाचा द्वारा माफी मांगने के बाद भी एमएनएस अब भी अड़ी हुई है कि शो के माध्यम से ही महाराष्ट्र की जनता से माफी मांगी जाए अन्यथा वो शो की शूटिंग नहीं होने देंगे।
दरअसल, सोमवार को प्रसारित हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड के एक सीन में चंपक चाचा ने कहा कि मुंबई की भाषा हिंदी है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एमएनएस ने धमकी दे डाली की अगर शो के प्रोड्यूसर और स्टार्स ने शो के माध्यम से सभी मराठी जनता से माफी नहीं मांगी तो अंजाम बुरा होगा।
शो के मेकर असित मोदी ने अपनी साफाई देते हुए ट्वीट कर लिखा- मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा मराठी ही है। इसमें कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं और महाराष्ट्रीयन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं। 🙏🏻🙏🏻 जय हिन्द।"
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा कह रहे हैं- भारत की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र का खूबसूरत शहर मुंबई, जहां स्थानीय और आधिकारिक भाषा मराठी है। हमने पिछले एपिसोड में चंपक चाचा के जरिए ये कहा था कि यहां की आम भाषा हिंदी है। इसका भावार्थ ये था कि मुंबई ने खुले मन से हर प्रांत के लोगों को और हर भाषा को सम्मान दिया है, प्यार दिया है। फिर भी चंपक चाचा की इस बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।
अमेय खोपकर ने धमकी देते हुए तारक मेहता शो के मेकर्स को कहा था- मराठी मुंबई की मेन लैंग्वेज है। यह प्रोपोगेंडा खड़ा कर रहे हैं। इन गुजरातियों को रूकना होगा। जो मराठी एक्टर इस शो में काम कर रहे हैं उन्हें शर्म आना चाहिए इस तरह के स्टेटमेंट को सपोर्ट करने के लिए।