Published : Oct 06, 2020, 06:15 PM ISTUpdated : Oct 11, 2020, 10:34 AM IST
मुंबई. टीवी (tv) का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ हैं। शो में बदलाव को लेकर रोज कुछ न कुछ नया सुनने को मिलता है। हाल ही में शो की कुछ स्टारकास्ट में बदलाव किया गया। सीरियल में अब 'अंजली भाभी' (anjali bhabhi) का रोल नेहा मेहता (neha mehta) की बजाए सुनैना फौजदार (sunaina fozdar) निभा रही हैं। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (asit modi) ने बताया कि नेहा ने शो में लौटने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन रिप्लेसमेंट किया जा चुका है। असित ने कहा था- नेहा कुछ अलग ट्राय करना चाहती थीं और उन्होंने अपनी चिंताओं के बारे में बताया था। वैसे, आपको बता दें कि रियल लाइफ में नेहा काफी ग्लैमरस है। इतना ही नहीं वे मास्टर डिग्री होल्डर भी है।
बता दें कि गुजरात की रहने वाली नेहा ने परफॉर्मिंग आर्ट्स में मास्टर्स और ड्रामा में डिप्लोमा किया है। उनके पिता फेमस लेखक हैं और उन्हीं की वजह से उन्होंने एक्टिंग करने का काम शुरू किया है।
210
नेहा अच्छी डांसर हैं और भारतनाट्यम में माहिर हैं। वे काफी पहले से थिएटर से जुड़ी रहीं और इसके साथ ही क्लासिकल डांसर भी हैं।
310
कई साल गुजराती थिएटर में काम करने के बाद उन्होंने सबसे पहले टीवी शो डॉलर बहू में काम किया था। उसके बाद उन्होंने 'भाभी' में काम किया था। इसके बाद उन्होंने सौ दादा सासु ना, रात होने को है और देस में निकला होगा चांद जैसे सीरियल में काम किया।
410
उन्होंने गुजराती के साथ साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। यहां तक की संजय दत्त स्टारर फिल्म ईएमआई में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने उर्मिला के वकील का किरदार निभाया था।
510
2000 में नेहा को स्टार हंट-मल्टी टैलेंट शो के ऑडिशन से चुना गया था। इसके बाद वह मुंबई आ गईं और एक्टिंग का सफर शुरू किया। मुंबई में नेहा ने एक-दो साल कई छोटे-मोटे गुजराती सीरियल्स में काम किया।
610
इसी दौरान 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में अंजली भाभी का रोल मिला। इस शो में काम करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
710
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 42 साल नेहा अब तक सिंगल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है। लेकिन अपने होने वाले पति को लेकर वो आशा करती हैं कि उन्हें ऐसा पति मिले जिसे हर रिश्ते की कद्र हो और उन्हें वो गंभीरता से लेता हो।
810
बता दें कि तारक मेहता शो के लिए नेहा को प्रति दिन के हिसाब से 25 हजार रुपए मिलते थे। इन दिनों छोटे पर्दे पर उनके रिप्लेसमेंट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
910
नेहा ने शो छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए इस शो में थीं न कि इस शो की वजह से सेलिब्रिटी बनीं हैं। नेहा ने बताया था कि सेट पर उनसे कहा गया था कि काम करना है तो करो वरना छोड़ दो। मेकर्स ने नेहा से यह भी कहा कि अगर वो काम नहीं करेंगी तो उनके पास नेहा का रिप्लेसमेंट तैयार है। ऐसे में नेहा ने शो छोड़ने का ही मन बना लिया।
1010
हालांकि, इससे पहले खबर आई थी कि नेहा मेहता के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह करियर है। नेहा ने ये फैसला अपने करियर में बेहतर मौके पाने के लिए किया है क्योंकि जब से शो शुरू हुआ है, तब से अब तक नेहा एक ही किरदार में बंध कर रह गई हैं।