तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 3100 एपिसोड, दर्शकों को अब भी है दया बेन के लौटने का इंतजार

Published : Feb 12, 2021, 03:23 PM IST

मुंबई। सब टीवी के सुपरहिट शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। पिछले 12 साल से लगातार दर्शकों का मनोरजंन कर रहे इस सीरियल ने हाल ही में अपने 3100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। 3100 एपिसोड पूरे होने की खुशी में शो के मुख्य कलाकार तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने एक वीडियो शेयर करके फैंस का शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत आज से 12 साल पहले 28 जुलाई 2008 को हुई थी। 

PREV
19
तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने पूरे किए 3100 एपिसोड, दर्शकों को अब भी है दया बेन के लौटने का इंतजार

12 साल से सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। फैंस के प्यार के चलते ही यह आज भी टीआरपी लिस्ट में भी अपना दबदबा बनाए हुए है। हालांकि अब तक शो के कई किरदार बदल चुके हैं।

29

बता दें कि सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कहानी एक गुजराती नॉवल 'दुनिया ने ऊन्धा चश्मा' से ली गई है। इस किताब के लेखक का नाम तारक मेहता है, जिसका किरदार शैलेश लोढ़ा निभाते हैं।

39

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 3000 एपिसोड पूरे होने के मौके पर भी टीम ने जश्न मनाया था। इस दौरान तारक मेहता के कलाकार रिएलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के मंच पर पहुंचे थे। यहां पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम ने इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के साथ जमकर एन्जॉय किया था।

49

फैंस दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में एक बार फिर देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं। शो के 3000 एपिसोड पूरे होने पर एक यूजर ने लिखा था, आपको और आपकी तारक मेहता शो की टीम को 3000 एपिसोड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। लेकिन आपसे एक विनती है सर प्लीज, जैसे भी हो दया भाभी और पुराने सोढ़ी पाजी को शो में लाइए।

59

बता दें कि कुछ महीनो पहले ही में शो में अंजलि मेहता के किरदार से नेहा मेहता को रिप्लेस कर सुनैना फौजदार को लाया गया है। इसके अलावा रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह की जगह अब बलविंदर सिंह नजर आ रहे हैं।

69

वहीं फैन्स को शो की लीड एक्टर दिशा वकानी की वापसी का इंतजार है। एक्ट्रेस ने ढाई साल पहले शो से मेटरनिटी लीव ली थी, जिसके बाद से ही उनकी वापसी नहीं हो पाई है। शो की लीड एक्ट्रेस रहीं दिशा वकानी ने कुछ समय पहले ही कमबैक के लिए शूटिंग की थी लेकिन वो शो को ज्यादा समय नहीं देना चाहती हैं। ऐसे में मेकर्स और उनके बीच बात नहीं बन पाई। 

79

तारक मेहता में करंट ट्रैक की बात करें तो फिलहाल बबीता जी जेठालाल पर भड़क उठी हैं। बबीता (Munmun Dutta) ने जेठालाल को 100 टैबलेट का ऑर्डर दिया था। रुपए की तंगी की वजह से जेठालाल अपने इस ऑर्डर को पूरा नहीं कर पाया। ऐसे में बबीता जेठालाल पर भड़क उठती हैं। 

89

इतना ही नहीं बबीता ने तो जेठालाल से बात करना भी बंद कर दिया है। वहीं मौका पाते ही अय्यर ने जेठालाल को अपने घर से बाहर कर दिया। दूसरी ओर बबीता और अय्यर के गुस्से से जेठालाल का दिल टूट जाता है। 

99

गोकुलधाम सोसायटी में शूटिंग के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम।

Recommended Stories