Published : Sep 23, 2020, 12:16 PM ISTUpdated : Sep 26, 2020, 10:27 AM IST
मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) पिछले 12 साल से लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। अब ये शो नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। शो के 24 सितंबर को 3000 एपिसोड पूरे कर लिए है। ये तो हम सभी जानते हैं कि दर्शक इस शो को बेहद पसंद करते हैं। साथ ही शो से जुड़े सभी स्टार्स ने अपने अलग अंदाज से इसको स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो के सभी स्टार्स खास है, वहीं इसमें नट्टू काका (nattu kaka) का किरदार निभाने वाले घनशायम नायक (ghanshyam nayak) की अपनी एक अलग ही पहचान है। हाल ही में उनके गले की सर्जरी भी हुई है। फिलहाल, वे घर पर आराम कर रहे हैं और जल्दी ही शूटिंग पर लौटेंगे।
2008 में शुरू हुआ ये शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है। शो के नट्टू काका की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं। आइए, आपको बताते हैं नट्टू काका की जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स।
210
आपको बता दें कि नट्टू काका ने जिंदगी में बेहद गरीबी देखी है। उनके पास इतने रुपए भी नहीं हो पाते थे कि वे घर का किराया या बच्चों की फीस भर सके।
310
घनश्याम नायक ऊर्फ नट्टू काका ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह दिलचस्प है कि घनश्याम 55 साल से भी अधिक समय से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
410
उन्होंने 350 से ज्यादा टीवी सीरियल्स में काम किया है। इसमें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं के शोज भी शमिल हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- एक दौर था जब 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना पड़ता था। तब हमारी इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे।
510
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए वे कहते हैं- मुझे एक्टर ही बनना था। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे। कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने पड़ोसियों और दोस्तों से पैसे लेकर किराया और बच्चों के स्कूल की फीस भरी।
610
'तारक मेहता...' ने न सिर्फ उनको फेमस किया बल्कि वह आर्थिक रूप से भी संपन्न हुए। धीरे-धीरे उन्हें अच्छी फीस मिलने लगी और अब वे मुंबई में दो फ्लैट्स के मालिक हैं। उनके तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा।
710
76 साल के घनश्याम मूल रूप से गुजरात के हैं और उन्होंने अबी तक 31 फिल्मों में भी काम किया है।
810
वे 2008 में 'तारक मेहता' से जुड़े। महज 7 साल की उम्र से वे एक्टिंग कर रहे हैं। उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की फिल्म 'मासूम' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।
910
वे 'हम दिल दे चुके सनम', 'तेरे नाम', 'चोरी चोरी', 'खाकी' जैसी फिल्मों में काम किया है।
1010
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के स्टार्स के साथ नट्टू काका।