क्या आप जानते है इतने सालों से किस जगह पर हो रही 'तारक मेहता..' की शूटिंग, इनका इंतजार अभी भी कर रहे सभी

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) ने 3 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। शो के डायरेक्टर मालव रजदा (malav rajda) ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने इसे हैप्पीसोड्स बताया हैं। उन्होंने गोकुलधाम सोसायटी (gokuldham society) के सेट की फोटो शेयर की है, जिसमें 3000 एपिसोड्स को फूलों से लिखा हुआ है। इसके साथ ही मालव ने लिखा- इस शो के साथ जुड़कर काफी खुशी और गर्व महसूस कर रहा हूं... अभी तक ये सफर मजेदार रहा है। अब अगला टारगेट 5000 हैप्पीसोड्स का। आपको बता दें कि 2008 से यह शो चल रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2020 1:15 PM IST / Updated: Sep 28 2020, 10:23 AM IST

110
क्या आप जानते है इतने सालों से किस जगह पर हो रही 'तारक मेहता..' की शूटिंग, इनका इंतजार अभी भी कर रहे सभी

तारक मेहता.. की कहानी के लीड स्टार्स गोकुलधाम नाम की सोसायटी में रहते हैं। आइए देखते हैं अंदर से कैसी है ये गोकुलधाम सोसायटी। 

210

गोकुलधाम सोसायटी का सेट मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में बना है।

310

पिछले 12 सालों से इसी सेट पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग होती आ रही है।

410

गोकुलधाम सोसायटी का सेट बेहद शानदार और खूबसूरत बनाया गया है।

510

तारक मेहता.. के स्टार्स इसी शूटिंग सेट पर होली और नवरात्र जैसे फेस्टिवल्स भी सेलिब्रेट करते देखे जा चुके हैं।

610

गोकुलधाम सोसायटी का सेट जबसे बना है तबसे ही लगभग डेली यहां शूटिंग होती है।

710

कोरोना के चलते करीब 4 महीने तक यहां पर शूटिंग रुकी हुई थी। लेकिन अब शूटिंग नए सिरे से शुरू हो चुकी हैं।

810

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी 3 हजार एपिसोड पूरे होने की खुशी में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था- प्रिय और आदरणीय दर्शकों का परिवार, हम 24 सितंबर, 2020 को 3000 एपिसोड पूरे कर रहे हैं।

910

असित मोदी के ट्वीट के बाद से ही फैन्स दया बेन उर्फ दिशा वकानी को शो में एक बार फिर देखने की ख्वाहिश जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आपको और आपकी तारक मेहता शो की टीम को 3000 एपिसोड के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं। लेकिन आपसे एक विनती है सर प्लीज, जैसे भी हो दया भाभी और पुराने सोढ़ी पाजी को शो में लाइए।

1010

बता दें कि हाल ही में शो में अंजलि मेहता के किरदार से नेहा मेहता को रिप्लेस कर सुनैना फौजदार को लाया गया है। इसके अलावा रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह की जगह अब बलविंदर सिंह नजर आ रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos