'तारक मेहता...' की सोनू ने खरीदा नया घर, लेकिन इसके लिए जो कीमत चुकाई, वह कर देगी हैरान!

Published : Sep 24, 2022, 03:17 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में भिड़े मास्टर ( मंदार चंदवाडकर) की बेटी सोनू का रोल कर चुकीं निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने हाल ही में नया बीच हाउस खरीदा है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। 23 साल की एक्ट्रेस ने इसके साथ यह भी बताया है कि इस घर के लिए उन्हें क्या कीमत चुकानी पड़ी है।  नीचे स्लाइड्स में देखिए निधि और उनके घर की तस्वीरें औउर जानिए आखिर इस घर के लिए निधि को कैसी कीमत चुकानी पड़ी...

PREV
16
'तारक मेहता...' की सोनू ने खरीदा नया घर, लेकिन इसके लिए जो कीमत चुकाई, वह कर देगी हैरान!

निधि ने जो तस्वीरें साझा की हैं, वह सबसे दक्षिणी थाईलैंड के कोह फा नागान आइलैंड की हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि निधि ने हरे और गुलाबी रंग के घर की झलक दिखाई है। 

26

तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "इस नए घर को पेंट किया, जिसमें मैं रहने वाली हूं। लेकिन इसके लिए कीमत के तौर पर मुझे अपनी पसंदीदा शर्ट की कुर्बानी देनी पड़ी।"

36

निधि के लुक की बात करें तो वे शॉर्ट में नजर आ रही हैं। उनके बाल छोटे-छोटे हैं और उन्होंने गॉगल लगाया हुआ है। उनकी तस्वीरें देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने उनकी तुलना गायिका फाल्गुनी पाठक से की तो वहीं एक यूजर ने पूछा है, "यह घर कहां है?" एक यूजर का कमेंट है, "कसम से बता रहा हूं, बहुत गंदी लग रही है।" एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा है, "ये कैसा बेहूदा लुक है।बकवास लग रही है। क्यों अपना लुक खराब कर रही हो।" एक यूजर ने पूछा है, "तारक मेहता को छोड़कर जंगलों में क्या कर रहे हो? खेती कर रहे हो या सब्जी उपजा रहे हो?" 

46

निधि कुछ समय पहले तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने अपने बाल छोटे करवाए थे और सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की थीं। लोगों को निधि का यह फैसला पसंद नहीं आया था और उन्होंने उन्हें इसके लिए जमकर ट्रोल किया था।

56

निधि भानुशाली लगभग 6 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू के किरदार में नजर आई हैं। उन्होंने 2012 में झील मेहता के  शो छोड़े जाने के बाद सोनू के रोल में एंट्री ली थी और 2018 में अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए वे इस शो से बाहर हो गई थीं।

Recommended Stories