इसके अलावा वो 'दिल है हिन्दुस्तानी', 'खिलाड़ी 420', 'हमराज' और प्रियंका चोपड़ा की 'व्हाट्स योर राशि' में भी काम किया हुआ है। हालांकि, कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के रोल से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इस शो ने उन्हें नेम-फेम दिया।