'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुआ लोहड़ी सेलिब्रेशन, पंजाबी गेटअप में दिखे सभी, जमकर भागड़ा

Published : Jan 15, 2020, 04:22 PM IST

मुंबई.  टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लोहड़ी का सेलिब्रेशन किया गया। शो के सभी सदस्यों ने पंजाबी गेटअप जमकर मस्ती की और जोरदार भांगड़ा किया। गोकुलधाम की लेडीज ने लोहड़ी के मौके पर भांगड़ा किया। बता दें कि शो में लोहड़ी के त्योहार को और स्पेशल बनाने के लिए पंजाबी सिंगर जस्सी गिल भी पहुंचे। टप्पू की गैंग ने मिलकर भी खूब मस्ती की। 

PREV
17
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हुआ लोहड़ी सेलिब्रेशन, पंजाबी गेटअप में दिखे सभी, जमकर भागड़ा
शो में महिला मंडल को सोनू ने डांस सिखाया था। इस बारे में एंटरटेनमेंट पोर्टल से बात करते हुए सोनू यानी पलक सिधवानी ने कहा- 'मैं डांस को लेकर हमेशा एक्साइटेड रहती हूं। लेकिन जब मुझे महिला मंडल को डांस (भांगड़ा) में मदद करने के लिए कहा गया तो मैं थोड़ी सी नर्वस हो गई थी।
27
शो की एक्ट्रेसेस ने किया जमकर भांगड़ा।
37
लोहड़ी पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सदस्यों ने मनाया जश्न।
47
भागड़ा करते-करते एक-दूसरे को गोद में उठा स्टार्स ने।
57
टप्पू गैंग ने भी किया जमकर भांगड़ा।
67
शो में स्टार्स भांगड़ा करते हुए।
77
तारक मेहता.. की एक्ट्रेसेस पंजाबी गेटअप में।

Recommended Stories