बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ

Published : Jun 05, 2022, 11:22 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में माधवी भाभी (Madhvi Bhabhi) का रोल प्ले करने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) आज यानी 5 जून को  46 साल की हो गई है। उनका जन्म 1976 में मुंबई में हुआ था। सीरियल में सोनालिका को एक घरेलू महिला के रूप में दिखाया गया है, लेकिन बात उनकी रियल लाइफ की करें तो वे काफी बोल्ड और बिंदास है। सोनालिका के कई फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बेधड़क बीड़ी फूंकते नजर आ रही है। सोनालिका रियल लाइफ में एक बेटी की मां है और लग्जीरियस लाइफस्टाइल जीना पसंद करती है। नीचे देखें सोनिलिका जोशी की रियल लाइफ की कुछ बिंदास फोटोज...

PREV
17
बोल्ड और बिंदास है तारक मेहता की माधवी भाभी, धड़ाधड़ फूंकती है बीड़ी, 7 PHOTOS में देखें रियल लाइफ

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी भाभी अचार-पापड़ बनाती है और बेचती नजर आती है। वहीं रियल लाइफ में भी वे फैशन डिजाइनिंग के बिजनेस से जुड़ी है और इसके जरिए करोड़ों रुपए कनाती है।

27

आपको बता दें कि सोनालिका जोशी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी का किरदार निभा रही है। इस रोल की वजह से घर-घर में फेमस हो गई है।

37

पिछले 14 साल से इस सीरियल से जुड़ी सोनालिका जोशी शो में जहां साड़ी और सिम्पल लुक में नजर आती है वहीं, वो रियल लाइफ में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

47

सोनालिका जोशी ने कई बोल्ड फोटोशूट्स भी करवाए है। इन फोटोज में उनका लुक देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल होता है। 

57

सोनालिका जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कई बोल्ड और लग्जीरियस लाइफस्टाइल से जुड़ी से कई फोटोज देखी जा सकती है।

67

सोनालिका जोशी मराठी थिएटर से जुड़ी और वे कई स्टेज शोज कर चुकी है। सोनालिका रियल लाइफ में शादीशुदा है और उनके पति का नाम समीर जोशी है।

77

रियल लाइफ में सोनालिका जोशी एक बेटी आर्या की मां है। बता दें कि वे तारक मेहता में काम करने के लिए हर दिन का 25 हजार रुपए चार्ज करती है।

 

ये भी पढ़ें
बात उस रात की जब अक्षय कुमार को पता चली पत्नी ट्विंकल खन्ना की वो सच्चाई, पैरों तले खिसक गई थी जमीन

लाल सेक्सी कपड़ों में कहर ढा रही 48 साल की मलाइका अरोड़ा, इन 6 PHOTOS से नजरें नहीं हटा पा रहा कोई

कैटरीना कैफ से शादी के बाद कैसी हो गई लाइफ, विक्की कौशल ने किया खुलासा, कह डाली इतनी बड़ी बात

इस मामले में तीनों खान को धूल चटा रहे अक्षय कुमार, एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी पीछे सलमान-शाहरुख-आमिर

TRP में टीवी शोज की बैंड बजाने आ रहे ये 7 रियलिटी शोज, बदल जाएगा पूरा गणित, दिलचस्प होगा मुकाबला

Recommended Stories