रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 'तारक मेहता..' की माधवी भाभी, शो के अलावा इस बिजनेस से करती है खूब कमाई

Published : Jun 05, 2021, 05:00 PM IST

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में माधवी भाभी (Madhvi Bhabhi) का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी (Sonalika Joshi) 45 साल की हो गई है। उनका जन्म 5 जून, 1976 को मुंबई में हुआ था। पिछले 13 सालों से गोकुलधाम सोसायटी में ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी के रोल निभाने वाली सोनालिका सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बिजनेस वुमन हैं। सीरियल में भले ही माधवी भाभी अचार और पापड़ बनाती हैं लेकिल रियल लाइफ में वो बिजनेस और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी हुई हैं और इससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है।

PREV
18
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस है 'तारक मेहता..' की माधवी भाभी, शो के अलावा इस बिजनेस से करती है खूब कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टिंग करने के लिए उन्हें एक दिन के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। असल जिंदगी में माधवी भाभी करोड़ों की मालकिन हैं। 

28

खबरों की मानें तो सोनालिका की इनकम का जरिया केवल तारक मेहता शो नहीं बल्कि वे अपने फैशन ब्रांड्स, शोज और स्पॉन्सर्स से भी पैसे कमाती हैं।

38

शो में अपनी सादगी से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में बहुत ही ग्लैमरस हैं। रील लाइफ में पापड़ और अचार बनाने की शौकीन सोनालिका इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी कई खूबसूरत और बोल्ड अंदाज में खिंची गई फोटोज शेयर करती रहती हैं। सिगरेट फूंकते उनकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

48

सोनालिका ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है। माधवी भाभी को एक्टिंग के अलावा घूमने-फिरने का शौक है। 

58

सोनालिका महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 18 लाख की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं। 

68

सोनालिका जोशी ने मिरांडा हाई स्कूल कोलकाता से अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरी की। उन्होंने इतिहास से BA किया है। सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थिएटर की डिग्री भी ली है।

78

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मराठी थिएटर से की थी। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में माधवी बिड़े का किरदार निभाने से पहले वो वारस सरेच सरस और जुलुक जैसे मराठी धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, उनको पहचान तारक मेहता.. से मिली।

88

सीरियल में अलग-अलग तरह की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका अपनी सादगी और बोलने के लहजे को लेकर ऑडियंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं।

Recommended Stories