तारक मेहता में भले ही शादी को तड़प रहे पोपटलाल, रियल लाइफ में हैं 3 बच्चों के पिता, ऐसी है Family

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) को लोग अब भी खूब पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि यह सीरियल टीआरपी की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहता है। फैंस को सीरियल में आ रहे नए बदलाव अच्छे लग रहे हैं। फिलहाल शो में पोपटलाल की शादी की सीन सुर्खियों में है। गोकुलधाम सोसाइटी के लोगों को लगने लगा है कि पोपटलाल ने बिना बताए शादी कर ली है। दरअसल कुछ वक्त पहले ही पोपटलाल के घर में एक शादीशुदा महिला नजर आई थी, जिसके बाद से गोकुलधाम वाले पोपटलाल को शक की निगाह से देख रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 7:11 AM IST / Updated: Jan 16 2021, 12:51 PM IST
18
तारक मेहता में भले ही शादी को तड़प रहे पोपटलाल, रियल लाइफ में हैं 3 बच्चों के पिता, ऐसी है Family

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब तक की कहानी में दिखाया गया कि जेठालाल और तारक मेहता समेत गोकुलधाम सोसाइटी के लोग पोपटलाल की पत्नी से मिलने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं। सभी अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं कि पोपटलाल की पत्नी कैसी होगी?

28

इसी बीच सोसाइटी की महिलाओं ने पोपटलाल और उनकी पत्नी को सरप्राइज देने का प्लान बना लिया है। गोकुलधाम के सभी लोग ये फैसला करते हैं कि वो पोपटलाल की शादी का जश्न मनाएंगे। इसके बाद सोसाइटी के लोग चोरी-छुपे जश्न की तैयारियों में लग जाते हैं। 
 

38

हालांकि सीरियल के आने वाले एपिसोड में सोसाइटी के लोगों को जोरदार झटका लगने वाला है। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आने वाले एपिसोड में गोकुलधाम के सभी लोग पोपटलाल और उनकी पत्नी के स्वागत में पार्टी ऑर्गनाजइ करेंगे। 

48

इस जश्न के दौरान पोपटलाल भी अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती और डांस करते दिखेंगे। इसी दौरान इस बात से पर्दा हटेगा कि पोपटलाल के घर में रह रही शादीशुदा लेडी आखिर  कौन है? सच्चाई सामने आते ही सोसाइटी के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। 
 

58

वैसे, पोपटलाल सीरियल में शादी के लिए भले ही बेचैन रहते हैं लेकिन असलियत में वो शादीशुदा हैं। पोपटलाल का असली नाम श्याम पाठक है और वो सिर्फ शादीशुदा ही नहीं बल्कि 3 बच्चों के पिता भी हैं। 

68

श्‍याम पाठक नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा के स्‍टूडेंट रह चुके हैं। यहीं उन्‍हें रेशमी से प्‍यार हुआ और बाद में दोनों ने शादी कर ली। श्‍याम पाठक की बेटी का नाम नियति और बड़े बेटे का नाम पार्थ है। वहीं उनके छोटे बेटे का नाम शिवम है। 2015 में वह अपने तीसरे बच्‍चे के पिता बने हैं। 

78

आपको ये जानकार यकीन नहीं होगा कि श्याम पाठक पहले एक्टर नहीं बल्कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्हें एक्टिंग का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया था।

88

श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुआत चीनी फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने 'जशोदाबेन जयंतीलाल जोश की ज्वाइंट फैमिली', 'सुख बाइ चांस' जैसे सीरियलों में काम किया। हालांकि उन्हें असली पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos