महीनेभर से घर बैठे हैं तारक मेहता.. के नट्टू काका, बुरे दौर में गुजर रही जिंदगी, 1 बात को लेकर हैं परेशान

मुंबई. कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ  रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, अब इस वायरस से लोग ठीक भी हो रहे हैं। सरकार भी लोगों की सुरक्षा और सुविधा पर पूरा ध्यान दे रही है। बात महाराष्ट्र की करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में मुंबई में फिल्मों के साथ ही टीवी शोज की शूटिंग भी बंद हो गई है। ऐसे में कई स्टार्स को घर बैठना पड़ गया है। इन्हीं में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में नट्टू काका (Natu Kaka) का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak)। हालांकि, कुछ शोज को मुंबई के बाहर जाकर शूट किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 5:52 PM
18
महीनेभर से घर बैठे हैं तारक मेहता.. के नट्टू काका, बुरे दौर में गुजर रही जिंदगी, 1 बात को लेकर हैं परेशान

कुछ समय पहले ही दिलीप कुमार के रिश्तादार अयूब खान ने अपना दर्द बयां किया था और बताया था कि उन्हें पिछले डेढ़ से कोई काम नहीं मिला है। अब खबर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक भी बुरे दौर से गुजर रहे हैं।

28

पिछले एक महीने से वे घर पर हैं और शूटिंग के लिए भी उनका नंबर नहीं आया है। वे इंतजार कर रहे हैं कि कब उन्हें तारक मेहता सीरियल की ओर से बुलाया जाएगा।

38

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया-  मुझे घर पर बैठे महीनाभर हो गया है। मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कब दोबारा शूटिंग शुरू होगी और मुझे भी बुलाया जाएगा।

48

उन्होंने बताया- हालांकि, अभी शूटिंग को रोक दिया गया है। मेकर्स ने शूटिंग प्लेस को बदलने के लिए भी कुछ नहीं किया है। मैंने मार्च में एक एपिसोड के लिए शूट किया था और उसके बाद से मैं घर पर हूं।

58

नट्टू काका ने कहा- मुझे उम्मीद है कि मेकर्स मेरे ट्रैक को भी जल्द शुरू करेंगे। आगे के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि कैसे नाटू काका अपने गांव से मुंबई वापस आते हैं। 

68

नट्टू काका का रोल प्ले कर घनश्याम 76 साल के है। उन्होंने बताया कि यह बहुत मुश्किल वक्ता है। मैं अपने घर में हूं और मेरी फैमिली भी मुझपर दबाव बना रही है कि मैं घर से बाहर ना निकलूं। मैं कहीं जाता भी नहीं हूं।

78

उन्होंने कहा- मैं मानता हूं कि मेरी उम्र काफी ज्यादा है, मगर मैं सेट पर वापसी करने और फिर से काम करने के लिए बेताब हूं। मेरी समझ में नहीं आ रहा है कि कब तक मुझे काम से दूर आइसोलेशन में रहना होगा। वायरस की वजह से मेरे लिए यह मुश्किल दौर है।

88

उन्होंने बताया- मैं सीनियर एक्टर्स के सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को समझता हूं, मगर मेरा दिमाग और शरीर दोनों काम करना चाहते है। बता दें कि कुछ समय पहले ही शो में गोली का रोल प्ले करने वाले चाइल्ड एक्टर कुश शाह सहित कऊ स्टार्स कोरोना संक्रमित हो गए थे। इसके बाद से ही शो की शूटिंग बंद कर दी गई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos