रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं तारक मेहता की नई अंजली भाभी, 5 साल पहले बिजनेसमैन से की शादी

Published : May 13, 2021, 01:23 PM IST

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में पिछले कुछ समय में कई बदलाव आ चुके हैं। लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हुए इस शो को कई एक्टर्स छोड़ चुके हैं। तारक मेहता के सोढ़ी के बाद अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता भी इसे अलविदा कह चुकी हैं। हालांकि अब मेकर्स ने नेहा की जगह नई अंजली भाभी को ले लिया है। शो में अब अंजली भाभी का किरदार सुनैना फौजदार निभा रही हैं। वैसे, रियल लाइफ की बात करें तो नई अंजली भाभी काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं।

PREV
111
रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं तारक मेहता की नई अंजली भाभी, 5 साल पहले बिजनेसमैन से की शादी

सुनैना फौजदार शादीशुदा हैं। सुनैना ने 4 साल के रिश्ते के बाद 2016 में अपने ब्वॉयफ्रेंड कुणाल भंबवानी के साथ शादी की। कुणाल एक बिजनेसमैन हैं। 

211

सुनैना की लव स्टोरी भी काफी इंट्रेस्टिंग है। कॉलेज में सुनैना और कुणाल एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे। दोनों हमेशा एक-दूसरे का मजाक बनाते रहते थे। हालांकि, बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे इन्हें प्यार हो गया।

311

सुनैना फौजदार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्‍टार प्‍लस के शो 'संतान' से की थी। इसके अलावा वह राजा की आएगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्‍ता साझेदारी का, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्‍स जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं।

411

34 साल की सुनैना अक्सर अपने फैन्स के साथ खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती हैं। टीवी शोज में ट्रेडिशनल किरदार निभाती आईं सुनैना का ये अलग अंदाज भी फैन्स को खूब पसंद आता है। 

511

वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सुनैना ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो साइन करने के बाद ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी। हालांकि सभी को मीडिया से इस बात का पता चला।
 

611

सुनैना के मुताबिक, नेहा मेहता पिछले 12 साल से उस शो का हिस्सा थीं। उन्हें रिप्लेस करना सुनैना के लिए इतना आसान भी नहीं था। सुनैना कहती हैं कि नेहा की जगह लेना काफी मुश्किल है लेकिन मैं शो को अपना 100 फीसदी देने की कोशिश करूंगी।

711

बता दें कि शुरुआत से ही तारक मेहता का हिस्सा रहीं नेहा ने अगस्त, 2020 में शो छोड़ दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा मेहता के शो छोड़ने की सबसे बड़ी वजह करियर है। नेहा ने ये फैसला अपने करियर में बेहतर मौके पाने के लिए किया है क्योंकि जब से शो शुरू हुआ है, तब से अब तक नेहा एक ही किरदार में बंध कर रह गई थीं।

811

नेहा मेहता से पहले शो की लीड एक्ट्रेस दिशा वकानी उर्फ दया भाभी शो छोड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी के चलते तीन साल पहले मेटरनिटी लीव ली थी लेकिन अब तब उनकी वापसी नहीं हो पाई है। कई बार उनकी वापसी की अटकलें भी लगाई गईं, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हो पाया है।

911

28 जुलाई, 2020 को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 12 साल पूरे हुए हैं। अब तक इस शो के 3161 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। 2008 में शुरू हुए इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी हैं।

1011

सुनैना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है।

1111

तारक मेहता की नई अंजली भाभी सुनैना फौजदार का ग्लैमरस अंदाज।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories