सुनैना फौजदार ने एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार प्लस के शो 'संतान' से की थी। इसके अलावा वह राजा की आएगी बारात, कुबूल है, रहना है तेरी पलकों के छांव में, सीआईडी, सावधान इंडिया, आहट, एक रिश्ता साझेदारी का, लगी तुझसे लगन और फियर फाइल्स जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं।