उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया- मुझसे इस रोल के बारे में 12 साल पहले बात हुई थी, जब ये शो शुरू हुआ था। मुझे इस शो में तारक मेहता यानी शैलेश लोढा के बॉस का किरदार निभाना था। ये एक महत्वपूर्ण रोल था लेकिन उस समय चीजें ठीक ढंग से नहीं हो पाई थीं और ये शो जेठालाल को लेकर ज्यादा फोकस हो गया था।