नोरा फतेही को गलत जगह टच करने वाले कोरियोग्राफर ने दी सफाई, फोटो शेयर करते हुए सुनाई ये कहानी

मुंबई। रिएलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancers) का एक वीडियो हाल ही में जमकर वायरल हुआ था, जिसमें शो के जज टेरेंस लुईस (Terrence Lewis) नोरा फतेही (Nora Fatehi) के हिप्स पर हाथ मारते नजर आए थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टेरेंस लुईस को जमकर लताड़ लगाई थी। हालांकि, इस मामले पर नोरा फतेही ने टेरेंस लुईस का साथ देते हुए कहा कि वह एक मॉर्फ्ड वीडियो और फोटोशॉप्ड फोटो था। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 9:04 AM IST
111
नोरा फतेही को गलत जगह टच करने वाले कोरियोग्राफर ने दी सफाई, फोटो शेयर करते हुए सुनाई ये कहानी

इस मामले पर अब टेरेंस ने भी अपनी बात रखी है। टेरेंस ने एक कहानी के जरिए अपनी बात रखते हुए लिखा, 'एक बार एक जैन धर्मगुरु (जेन मास्टर) हिमालय में अपने शिष्यों के साथ मठ की ओर लौट रहे थे। 

211

मठ के रास्ते में उन्हें तेज बहती गंगा नदी को पार करना था। वहीं, नदी किनारे एक लड़की टेंशन में बैठी थी। लड़की का घर नदी के उस पार था, लेकिन वह नदी पार करने में डर रही थी। इसलिए उसने धर्मगुरु से नदी पार करने के लिए मदद मांगी।

311

टेरेंस ने आगे लिखा, इसके जवाब में गुरु ने हां की और लड़की को अपनी गोद में उठाकर नदी पार करवाई। जेन मास्टर ने नदी पार करते ही लड़की को आराम से उतारा और लड़की उन्हें शुक्रिया कहते हुए अपने घर चली गई। जो युवा शिष्य थे वो इस बात को देखकर थोड़े सकपका गए। उनमें से एक काफी टेंशन में लग रहा था।

411

इसके बाद दो घंटे की यात्रा के बाद साधु और उनके शिष्य अपने मठ पहुंच गए। छोटा शिष्य अभी भी कुछ सोच रहा था और चिंता में था। उसे देखकर गुरु ने पूछा क्या हुआ? 

511

शिष्य ने कहा कि मास्टर जी, हमने किसी भी महिला को ना छूने की कसम खाई थी लेकिन आपने तो उस महिला को गोद में उठा लिया। आपने हमें महिला के बारे में सोचने से भी मना किया और आपने खुद ही उसे छू लिया।

611

इस पर गुरू ने कहा कि मैं तों उसे नदी पार करवाने के बाद दूसरी ओर छोड़ आया था लेकिन तुम अभी भी उसे यहां ले आए हो? शो की सबसे एलिगेंट जज बनने और मुझ पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद नोरा फतेही।' इस पोस्ट के साथ टेरेंस ने एक फोटो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने नोरा फतेही को गोद में उठाया हुआ है।

711

बता दें कि वायरल वीडियो 12 सितंबर को ऑनएयर हुए शो का है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम के साथ बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इसी दौरान जब शो के तीनों जज उन्हें वेलकम करने के लिए झुक रहे थे तो टेरेंस ने नोरा फतेही के हिप्स पर हाथ मारा। हालांकि, इस दौरान नोरा बिल्कुल नॉर्मल रहीं और उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया लेकिन टेरेंस की ये हरकत कैमरे ने पकड़ ली।

811

वीडियो में टेरेंस को नोरा के साथ गलत हरकत करते देख सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे और उन्हें जमकर लताड़ लगाई। एक शख्स ने कहा कि यही बॉलीवुड का असली चेहरा है। वहीं, कुछ इस बात पर भी सवाल उठा रहे हैं कि नोरा ने क्यों रिएक्ट नहीं किया।

911

इस यूजर ने लिखा, 'पहले मैंने सोचा गलती से भी हो सकता है लेकिन अगर गलती से आपका हाथ किसी को लगता है तो आप फौरन सॉरी कहते हैं। यहां ऐसा कुछ नहीं हुआ।'

1011

वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, अगर हाथ गलती से भी लगा, ऐसा कहा जाए तो आप पहले देखिए कि प्रणाम करते समय दोनों हाथ एक साथ मूव करते हैं और हाथ सीधे आने चाहिए उसका हाथ टेढ़ा कैसे आ गया?

1111

एक शख्स ने लिखा, 'नोरा फतेही से भी क्या उम्मीद कर सकते हैं, वो बुलिवुड से ताल्लुक रखती है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक ही थाली के चट्टे-बट्टे..कोई साफ सुथरा नजर नहीं आता।' बता दें कि शो में नोरा फतेही की एंट्री मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुई थी। उन्हीं की जगह पर नोरा को शो में गीता कपूर और टेरेंस लुईस के साथ जज की भूमिका के लिए चुना गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos