रोमांस करते-करते एक-दूजे के दोस्त बन बैठे ये 10 TV कपल, अब एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

मुंबई। अगस्त का पहला संडे दुनियाभर में 'फ्रेंडशिप डे' के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन आम लोगों के साथ ही बॉलीवुड के पॉपुलर सेलेब्स के लिए भी उतना ही मायने रखता हैं। इस बार फ्रेंडशिप डे 2 अगस्त को सेलिब्रेट किया जा रहा है। वैसे, बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसे कई कलाकार हैं, जो अपने को-स्टार के साथ रोमांस करते-करते उनके बेहद करीबी दोस्त बन गए। इस पैकेज में हम बता रहे हैं टीवी की ऐसी ही 10 जोड़ियों के बारे में। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 6:22 PM / Updated: Aug 07 2022, 12:44 PM IST
110
रोमांस करते-करते एक-दूजे के दोस्त बन बैठे ये 10 TV कपल, अब एक-दूसरे पर छिड़कते हैं जान

करणवीर वोहरा और सुरभि ज्योति की मुलाकात सीरियल 'कबूल है' के सेट पर हुई थी। शो में करणवीर वोहरा और सुरभि ज्योति ने पति पत्नी का किरदार निभाया था। काम करने के दौरान करणवीर वोहरा और सुरभि ज्योति एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड बन गए। आज भी दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

210

अविका गौर और मनीष रायसिंघन की दोस्ती सीरियल 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। शो से अलग होने के बाद भी अविका गौर और मनीष की दोस्ती बरकरार है। इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि कई बार इनके अफेयर की खबरें भी उड़ चुकीं। अपनी दोस्ती को यादगार बनाने के लिए मनीष ने हाल ही में अविका के बर्थडे पर शादी की है।

310

सीरियल कुंडली भाग्य में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या बतौर कपल नजर आते हैं। शो में भले ही ये लड़ते-झगड़ते हों, लेकिन रियल लाइफ में दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं। सेट पर इन दोनों को अक्सर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

410

'ये हैं मोहब्बतें' में पति-पत्नी का रोल निभा चुके करण पटेल और अनीता हसनंदानी भी एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं। मुलाकात होने पर ये दोनों सितारे एक साथ जमकर धमाल मचाते हैं।

510

पार्थ समथान और हिना खान ने काफी वक्त तक सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' 2 में साथ किया है। इस दौरान पार्थ समथान और हिना खान की दोस्ती काफी गहरी हो गई। हिना के शो छोड़ने के बाद भी पार्थ समथान उनके साथ जमकर पार्टी एन्जॉय करते हैं।

610

सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' में करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा की जोड़ी देखने को मिली थी। शो के दौरान करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा एक-दूसरे के पक्के दोस्त बन गए थे। इनकी दोस्ती देख फैंस को लगता था कि करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

710

बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का प्यार और दोस्ती भी कुछ इसी तरह है। पूरे सीजन में ये जोड़ी काफी सुर्खियों में रही। कभी दोनों के बीच नोकझोंक तो कभी प्यार देखने को मिला। हालांकि, जुलाई 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिसके बाद ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई। 

810

'बिग बॉस 13' में एक दूसरे को सपोर्ट करने के बाद पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती हुई थी। अपनी दोस्ती के दमकर इन दोनों ने शो में सबको कड़ी टक्कर दी थी। घर से बाहर आने के बाद अब भी ये दोनों सितारे एक साथ काम कर रहे हैं। यही वजह है जो फैंस चाहते हैं कि पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा को शादी कर लेनी चाहिए।

910

शब्बीर आहलूवालिया और श्रृति झा पिछले 6 साल से 'कुमकुम भाग्य' में काम कर रहे हैं। सीरियल में पति पत्नी का रोल निभाते-निभाते दोनों रियल लाइफ में भी काफी अच्छे फ्रेंड बन गए। वैसे रियल लाइफ में शब्बीर पहले से ही शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम कांची कौल है। 

1010

'खतरों के खिलाड़ी' सीरियल में साथ काम कर चुके अली गोनी और जैस्मीन भसीन की जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई। माना जाता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले अली गोनी ने कहा था कि वह जैस्मीन भसीन के अच्छे दोस्त हैं और उन दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है।

ये भी देखें : 

Friendship Day 2022: बिजनेस की दुनिया के 12 दोस्त, कारोबार से ज्यादा अपनी दोस्ती के लिए मशहूर हैं ये जोड़ियां

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos