Rakhi 2021: भाई-बहन का रोल करते-करते प्यार में पड़ गए ये TV कपल, किसी ने कर ली शादी तो किसी का हो गया ब्रेकअप

मुंबई। भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन (Raksha bandhan) आज (22 अगस्त) देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आम लोगों की तरह ही टीवी सेलेब्स भी राखी (Rakhi) का त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। वैसे, कई TV सीरियल्स में राखी के त्योहार को बहुत ही सुंदर तरीके से दिखाया गया है। बॉलीवुड के ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने सीरियल्स में भाई-बहन का किरदार निभाया है। हालांकि, शूटिंग के दौरान ही इन्हें सेट पर प्यार हो गया और बाद में शादी कर ली। वहीं कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिनका बाद में ब्रेकअप हो गया। इस पैकेज में हम बता रहे हैं TV के ऐसे कपल के बारे में जो भाई-बहन का रोल करते-करते एक-दूसरे को दिल दे बैठे।  

Asianet News Hindi | Published : Aug 22, 2021 5:36 AM IST / Updated: Aug 22 2021, 11:07 AM IST
15
Rakhi 2021: भाई-बहन का रोल करते-करते प्यार में पड़ गए ये TV कपल, किसी ने कर ली शादी तो किसी का हो गया ब्रेकअप

रोहन मेहरा और कांची सिंह सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में भाई-बहन का रोल निभा चुके हैं। इस सीरियल में इन्होंने नक्श और गयू का रोल किया था। सीरियल के दौरान ही दोनों को प्यार हुआ लेकिन मेकर्स ने इन्हें वॉर्निंग दी थी कि इससे उनकी ऑनस्क्रीन इमेज पर असर पड़ सकता है। सीरियल छोड़ने के बाद कपल ने काफी दिनों तक एक-दूजे को डेट किया लेकिन अब इनका ब्रेकअप हो चुका है। 

25

एकता कपूर के सीरियल 'कहानी घर घर की' में किरण करमाकर और साक्षी तंवर की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। शो में में किरण की बहन का किरदार रिंकू धवन ने निभाया। भाई-बहन का रोल करने वाले किरण और रिंकू की सेट पर हुई मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने बाद में शादी कर ली।

35

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में आदित्य भल्ला और रुही भल्ला के किरदार में दिख चुके अभिषेक और अदिति के लिंकअप की खबरें अक्सर  सामने आती रहती थीं। हालांकि, अक्टूबर 2018 में ऐसी खबर आई कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है और कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है। 

45

अमन वर्मा और वंदना लालवानी की मुलाकात सीरियल 'हमने ली है शपथ' के सेट पर हुई थी। इसी शो में दोनों ने भाई-बहन का किरदार निभाया था। एक-दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद कपल ने दिसंबर, 2016 में शादी कर ली। बता दें कि वंदना उम्र में अमन वर्मा से करीब 15 साल छोटी हैं। यह कपल बिग बॉस में भी साथ दिख चुका है।

55

दीपिका कक्कड़ और शोएब की पहली मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी। वहीं, से इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, 2017 में सीरियल 'कोई लौट के आया है' में दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे। बता दें कि दीपिका कक्कड़ बिग बॉस सीजन 12 की विनर भी रह चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos