इमाम सिद्दकी
बिग बॉग सीजन 6 में आए इमाम सिद्दकी (Imam Siddiqui) अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल प्लेयर में से एक रहे हैं। सलमान खान को टाइम आउट कहने से लेकर शाहरुख खान और प्रीति जिंटा को सुपरस्टार बनाने के उनके बड़े - बड़े दावों तक, इमाम हमेशा ही विवादों में रहे। उनका विवादों में रहना फायदेमंद भी रहा, दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही वह फिनाले वीक तक पहुंचे थे।