अब भी नंबर वन पर काबिज है मिथुन की बहू का शो, क्या नायरा की मौत से सुधरेगी ये रिश्ता कहलाता है की TRP

मुंबई. साल 2021 के पहले हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट सामने आ चुकी है और इस बार भी रुपाली गांगुली (ruplai ganguly) के सीरियल अनुपमा (anupamaa) ने बाजी मारी है। तमाम ट्विस्ट और टर्न के बावजूद इस बार भी सलमान खान (salman khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 14 (bigg boss 14) ने इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं रहा है। लेकिन ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा की कहानी ने जरूर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। इस बार इमली और कुंडली भाग्य ने भी टॉप 5 की टीआरपी की लिस्ट में जगह बनाई है। आइए, देखते हैं और कौन-कौन से शो इस लिस्ट में शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2021 5:51 AM IST
19
अब भी नंबर वन पर काबिज है मिथुन की बहू का शो, क्या नायरा की मौत से सुधरेगी ये रिश्ता कहलाता है की TRP

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा का शो अनुपमा इस बार फिर से पहला पायदान हासिल हुआ है। रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे के इस सीरियल में इन दिनों जबरदस्त मोड़ आया हुआ है। एक्सीडेंट के बाद से वनराज अपने परिवार के साथ ही रह रहा है और दूसरी ओर काव्या का खून सूखता जा रहा है। कुल मिलाकर इस सीरियल के दर्शक करेंट ट्रैक का खूब आनंद ले रहे हैं।

29

शो इमली में आदित्य इस बात को लेकर दुविधा में है कि वो घरवालों को इमली और अपनी शादी के बारे में बताए या नहीं। दूसरी तरफ मालिनी की खुशी के लिए वो खुद को रोक भी लेता है। इमली के लगातार सामने आ रहे ट्विस्ट को दर्शक काफी एन्जॉय कर रहे हैं। इस हफ्ते ये शो दूसरे नंबर पर है।

39

कुंडली भाग्य में करण और प्रीता की नोकझोंक को दर्शक आज भी एन्जॉय करते हैं। सालों से श्रद्धा आर्या औ धीरज धूपर का ये शो इस हफ्ते तीसरा नंबर पर रहा।

49

गुम है किसी के प्यार में शो भी टीआरपी लिस्ट में लगातार अपनी जगह बना रहा है। साईं इस समय धीरे-धीरे हर बात समझने लगी है और दर्शक शो को काफी एन्जॉय कर रहे हैं। ये शो इस बार लिस्ट में चौथे स्थान पर रहा।

59

लंबे समय के बाद मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में जगह बना पाया है। इस हफ्ते के ट्रैक में नायरा के किरदार को खत्म किया गया है, जिससे दर्शकों को बड़ा झटका लगा है।

69

पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य के लीड एक्टर अभि और प्रज्ञा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन इस बार यह शो टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है।

79

बता दें कि इन सभी शोज के अलावा बिग बॉस 14, द कपिल शर्मा शो, ये हैं चाहतें और छोटी सरदारनी जैसे शोज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बिग बॉस में चैलेंजर्स के आने के बाद से सुधार आया है और इसका श्रेय राखी सावंत को जाता है।

89

बता दें कि पिछले सीजन में टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सलमान का शो बिग बॉस एक बार भी टॉप-5 में नहीं आ पाया है। मेकर्स शो की टीआरपी के लिए हर तिकड़म लगा चुके हैं लेकिन उनकी कोई भी चाल कामयाब नहीं हो पा रही है।

99

वहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति को भी इस बार दर्शकों का प्यार नहीं मिल पा रहा है। जब से केबीसी का यह सीजन शुरू हुआ है, तभी से टीआरपी के लिए जूझ रहा है। अब तक एक बार भी यह टॉप-5 में नहीं पहुंच सका है। अब तो बिग बी ने इस शो के आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos