तुनिषा शर्मा डिप्रेशन के बावजूद अपने टीवी शो, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं । वहीं अचानक ऐसा कुछ हुआ किएक्ट्रेस ने नयागांव में मेकअप रूम में सीरीयल के सेट पर खुदकुशी करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया । इससे पहले तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।