Tunisha Sharma suicide case : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत में लव ज़िहाद एंगल ! बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

Published : Dec 25, 2022, 03:55 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क,Tunisha Sharma suicide case : : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma ) ने बीते दिन फैंटेसी टीवी शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली  । पुलिस की शुरुआती जांच में ये फैक्ट सामने आए हैं कि तुनिषा का बॉय फ्रेंड शीजान का उस पर दवाब था। पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया है, कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को 4 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में सौंप दिया है।  इस मामले में बीजेपी विधायक राम कदम ने मामले में लव ज़िहाद की आशंका जताई है। देखें तुनिषा की खुदकुशी में शीजान की भूमिका....     

PREV
18
Tunisha Sharma suicide case : एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा मौत में लव ज़िहाद एंगल ! बीजेपी विधायक का बड़ा बयान

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ( Tunisha Sharma)  की मौत के बाद, पुलिस ने उनके को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी के धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

28

वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ( MLA Ram Kadam ) ने रविवार को कहा कि एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी और उनकी फैमिली को जस्टिस मिलेगा, उन्होंने कहा कि लव जिहाद के एंगल से भी मामले की जांच की जाएगी ।

38

एसएलए राम कदम ने दो टूक लहज़े में कहा कि “तुनिषा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा। हम पता लगाएंगे कि मामला लव जिहाद से जुड़ा है या नहीं और अगर जुड़ा है तो इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों और लोगों  का पर्दाफाश किया जाएगा।

48

 एक्ट्रेस की फैमिली के बताए मुताबिक  जब से  तुनिषा को ये पता चला है था कि शीजान की लाइफ मे कोई और लड़की आ गई है, तब से  वो बहुत डिप्रेशन में थीं । 

58

तुनिषा शर्मा डिप्रेशन के बावजूद अपने टीवी शो, अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल की शूटिंग कर रही थीं । वहीं अचानक ऐसा कुछ हुआ किएक्ट्रेस ने नयागांव में मेकअप रूम में सीरीयल के सेट पर खुदकुशी करके इस दुनिया को अलविदा कह दिया । इससे पहले तुनिषा को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

68

तुनिषा के परिवार  के मुताबिक उनकी बेटी  शीजान खान के साथ रिलेशनशिप में थी, हालांकि उन्होंने तुनिषा के प्रिगनेंट होने की खबरों को गलत बताया है। 

78

तुनिषा के परिजनों ने बताया कि  उन्हें  पता चला था कि शीजान किसी और लड़की के साथ भी प्यार की पींगे बढ़ा रहा है, इसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थी । 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories