मोहित ने होने वाले बच्चे के लिए फोटो शेयर करने के साथ ही पोस्ट लिखी, 'जब मैं तम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस खूबसूरत और खुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे शेयर करके बेहद खुश हैं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।'