शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाला है ये एक्टर, छोटी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी पत्नी

मुंबई. टीवी एक्टर मोहित मलिक और अदिति मलिक घर अगले साल खुशियां आने वाली है। कपल शादी के 10 साल बाद पैरेंट्स बनने वाला है। दोनों ने इस खुशखबरी को फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। साथ ही मोहित ने पत्नी के साथ फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। वहीं, अदिति ने भी कुछ तस्वीरें फूले हुए पेट के साथ शेयर की है। फोटो में मोहित अदिति पर खूब सारा प्यार जता रहे हैं। होने वाले बच्चे के लिए एक्टर ने लिखी पोस्ट...

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 8:19 AM
18
शादी के 10 साल बाद पापा बनने वाला है ये एक्टर, छोटी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी पत्नी

मोहित ने होने वाले बच्चे के लिए फोटो शेयर करने के साथ ही पोस्ट लिखी, 'जब मैं तम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। इस खूबसूरत और खुश करने वाले एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं। सबके साथ इसे शेयर करके बेहद खुश हैं। जब हम 2 से 3 हो जाएंगे, मेरा यकीन और गहरा हो रहा है कि हम एक ही हैं।'
 

28

हाल ही में मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'वो एक शूट कर रहे थे, जब अदिति ने उन्हें ये खुशखबरी दी। अदिति ने मोहित से बस यही कहा था कि टेस्ट पॉजिटिव है। एक मिनट के लिए वो घबरा गए थे क्योंकि उन्हें लगा था कि वो कोविड-19 का टेस्ट पॉजिटिव निकलने की बात कर रही हैं।' 


 

38

मोहित बताते हैं कि 'बाद में हंसते हुए पत्नी ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं और वो माता-पिता बनने वाले हैं। इस खबर को यकीन करने में उन्हें दो दिन लग गए। वो अदिति को बार-बार चेक करने के लिए कहते रहे।'

48

इतना ही नहीं अदिति ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धूप सेंकते हुए फोटो शेयर की है। इन तस्वीरों में बेबी बंप पर भी लोगों का ध्यान खींचना चाह रही हैं। वो बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते दिखी थीं। 

58

इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'हमें तुम्हारी ज़रूरत है, हमारे यह जानने से पहले ही भगवान को पता चल गया। हमारी रूह मिलीं। आओ, साथ में बड़े होएं। बेबी मलिक।' 

68

मोहित ने पत्नी की डिलीवरी के लिए कहा कि वो बच्चे को अगले साल यानी की 2021 में मई के महीने में देंगी। बता दें, मोहित और अदिति की मुलाकात 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के सेट पर हुई थी। 

78

कुछ महीनों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, उन्होंने दिसम्बर 2010 में शादी कर ली थी। मोहित फिलहाल लखनऊ की लव स्टोरी में लीड रोल निभा रहे हैं। अदिति का अपना रेस्ट्रां का बिजनेस है।

88

फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos