'सिलसिला बदलते रिश्तों का' की एक्ट्रेस बनी मां, 9 महीने तक छुपाकर रखी थी प्रेग्नेंसी की खबर

मुंबई. टीवी सीरियल 'सिलसिला बदलते रिश्ता का' फेम एक्ट्रेस अदिति देव शर्मा मां गई हैं। हाल ही में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। अदिति ने मीडिया से 9 महीने तक अपनी प्रेग्नेंसी की खबर छुपाकर रखी थी। हालांकि, उनके प्रेग्नेंट होने की खबर के कयास सभी ने लगाए थे। लेकिन उन्होंने प्रेग्नेंसी की खबर कभी किसी को नहीं बताई।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2019 11:48 AM
17
'सिलसिला बदलते रिश्तों का' की एक्ट्रेस बनी मां, 9 महीने तक छुपाकर रखी थी प्रेग्नेंसी की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति ने 16 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है। अदिति और उनके पति सरवर आहूजा ने बेटे का नाम भी रख लिया है। इनके बेटे का नाम सरताज रखा है।
27
अदिति ने हाल ही में एक न्यूजपेपर को इंटरव्यू भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपने बेटे को कृष्णा कहती हैं। क्योंकि बेटे का चेहरा उनके मन को शांति देता है। उसकी स्माइल शरारती है, जो उन्हें खूब भाती है।
37
अदिति और सरवर के साथ खास बात ये है कि नवंबर के महीने में ही उनकी शादी की सालगिरह होती है और इसी महीने में उनके बेटे ने जन्म लिया है। ऐसे में घर में नन्हे मेहमान के कदम कपल के लिए काफी एक्साइटिंग है।
47
नवंबर में शादी की सालगिरह और बेटे के जन्म को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि इस साल उनकी शादी के 6 साल हो गए हैं। बेटे के जन्म के साथ बतौर पैरेंट्स उनका भी नया जन्म हुआ है। इससे हर दिन उनका रिश्ता और मजबूत हो रहा है।
57
पैरेंट्स ड्यूटी को लेकर अदिति का कहना है कि वो अपने होम प्रोडक्शन के लिए साथ-साथ काम कर रही हैं। एक्ट्रेस का काम बच्चे को खाना खिलाना है और सरवर उसे सुलाने में मदद करते हैं।
67
इसके अलावा अदिति ने प्रेग्नेंसी पर चुप्पी साधने पर जवाब दिया कि वो काफी प्राइवेट लोग हैं। वो चाहती थीं कि इस खूबसूरत जर्नी का हिस्सा केवल उनके घरवाले और करीबी दोस्त ही बनें। एक्ट्रेस के दोस्तों ने उनके लिए बेटे के जन्म से पहले एक छोटी से बेबी शॉवर पार्टी भी ऑर्गेनाइज की थी।
77
बता दें, अदिति 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' के अलावा 'गंगा', 'लाखों में एक' और 'तेरी मेरी लव स्टोरीज' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos