घरवालों के खिलाफ जाकर 3 साल पहले मुंबई आई थी ये टीवी एक्ट्रेस, अब अपने ही घर में ऐसे मिली लाश

Published : Jan 25, 2020, 09:10 AM IST

मुंबई. टीवी सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' फेम एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने शुक्रवार को मुंबई में अपने मीरा रोड स्थित घर में आत्महत्या कर ली थी। एक्ट्रेस का शव पंखे से ओढ़नी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिला। सेजल उदयपुर (राजस्थान) की रहने वाली थीं। वो परिवार वालों के खिलाफ जाकर 2017 में मुंबई एक्टिंग करने आई थीं। कहा जा रहा है कि उनके घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताई गई है।

PREV
17
घरवालों के खिलाफ जाकर 3 साल पहले मुंबई आई थी ये टीवी एक्ट्रेस, अब अपने ही घर में ऐसे मिली लाश
सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के साथ एड में काम किया है। इसके अलावा 'आजाद परिंदे' नाम की वेब सीरीज में भी वह नजर आईं थीं।
27
टीवी सीरियल की दुनिया में उन्हें पहला ब्रेक 'दिल तो हैप्पी है जी' में मिला। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि मिडिल क्लास फैमिली से होने की वजह से उन्हें परिवार को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मनाना मुश्किल था। वह इस शो का हिस्सा बनकर काफी खुश थीं।
37
टीवी शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में सेजल ने सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था। सिम्मी शो के मुख्य किरदार अंश बागरी उर्फ रॉकी की बहन थीं।
47
सेजल को लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से परेशान थीं। गुरुवार देर रात उन्होंने अपने दोस्तों से फोन पर लंबी बातें की थी। सुसाइड नोट में भी उन्होंने अपनी मौत की वजह निजी बताया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वह डेढ़ महीने से डिप्रेशन में थीं। मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
57
सेजल की मौत की खबर की पुष्टजि उनके को-एक्टर अरु वी वर्मा ने की। हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि सेजल के बारे में सुनकर उन्हें बड़ा झटका लगा। उनका कहना था, 'इस बात मानना मेरे लिए मुश्किल है कि सेजल अब इस दुनिया में नहीं हैं। क्योंकि मैं उससे 10 दिन पहले ही मिला था और रविवार को मेरी उससे व्हाट्सएप पर बात भी हुई थी।
67
एक्ट्रेस के को-एक्टर ने कहा कि सेजल का परिवार उनके पार्थिव शरीर को उदयपुर लेकर जा रहा है और वहीं, उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अरु का कहना है कि वो सेजल शर्मा को बहन की तरह मानते थे। दोनों साथ में भाई-बहन की तरह ही बॉन्ड शेयर करते थे। अरु ने शो में उनके भाई का किरदार निभाया था।
77
बता दें कि इससे पहले टीवी इंडस्ट्री को एक्टर कुशल पंजाबी की खुदकुशी की खबर से झटका लगा था।

Recommended Stories