इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम

Published : Sep 20, 2022, 04:10 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कोरोना की वजह से आमजन से लेकर खास तक आर्थिक तंगी का शिकार हुए। कईयों की नौकरी चली गई तो कई बेरोजगार हो गए। वहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई ऐसे सेलेब्स है, जिन्होंने कोरोना काल में बहुत कुछ गंवा दिया। बात टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा (Ekta Sharma) की करें तो लॉकडाउन के बाद से वे काफी मुश्किल दौर से गुजर रही है। कई टीवी सीरियलों में काम करने वाली एकता को अब शोज में काम नहीं मनिल रहा है। और अपना गुजारा चलाने मजबूरी में उन्हें मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई। नीचे पढ़ें तलाकशुदा एकता शर्मा अपना गुजारा चलाने के साथ-साथ 8 साल की बेटी की कस्टडी को लेकर भी लड़ाई लड़ रही है...  

PREV
16
इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम

एकता शर्मा ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी, ब्रह्मराक्षस, कुसुम, विषकन्या जैसे मोस्ट पॉपुलर टीवी शोज में काम किया। लेकिन पिछले काफी समय से काम को लेकर काफी परेशान है। उन्हें टीवी सीरियलों में काम नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से उन्हें अपना गुजारा कर पाना मुश्किल हो रहा है। 

26

हाल ही में ईटाइम्ट से बात करते हुए एकता शर्मा ने बताया कि काम न मिलने की वजह से उन्हें कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि महामारी के दौरान वे काफी बुरे दौर से गुजरी।

36

इंटरव्यू के दौरान एकता शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही उनके भी बुरे दिन शुरू हो गए थे। वे आखिरी बार टीवी सीरियल बेपनाह प्यार में नजर आई थी। लेकिन जब यह शो खत्म हुआ तो वे भी बेरोजगार हो गईं। 
 

46

उन्होंने बेपनाह प्यार सीरियल के बाद उन्होंने कोई शो का ऑफर ही नहीं मिला। मैंने काफी समय तक ऑफर्स मिलने का इंतजार किया लेकिन कुछ भी नहीं हो पाया। इसलिए मन मारकर कॉल सेंटर में काम करना पड़ रहा है। 

56

एकता शर्मा ने कहा- मैं एक्टिंग की दुनिया में ही जीना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे किसी सीरियल में कोई तो रोल मिल जाए। उन्होंने इंडस्ट्री वालों पर भड़ास निकालते हुए कहा- मैं इन लोगों से बहुत नाराज हूं। किसी ने भी मेरी मदद नहीं की।
 

66

बात एकता शर्मा की पर्सनल लाइफ की करें तो उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन  अनिल डोडे से शादी की थी। शादी के बाद वह 2014 में एक बेटी की मां बनी। लेकिन अब वे अपपी 8 साल की बेटी की कस्टडी के लिए लड़ रही है। 
 

ये भी पढ़ें
कमरा बंद कर जब बॉलीवुड के इस विलेन को KISS करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी कैटरीना कैफ, जानें फिर क्या हुआ

बिकिनी में मचाया Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने बवाल, बोल्ड PHOTOS से धड़काया फैन्स का दिल

दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल

इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस

जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता

इतने करोड़ की वैनिटी वैन में चलते हैं सलमान खान, INSIDE PHOTOS ऐसी कि उड़ जाए देखने वाले के होश

Recommended Stories