चेहरे पर दाग-धब्बे के कारण नहीं मिल रहा था TV की नागिन को काम, फिर डिप्रेशन में उठाया खौफनाक कदम

मुंबई. टीवी की नागिन (Nagin) के नाम से फेमस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) 31 साल की हो गई है। जैस्मिन का जन्म 28 जून, 1990 को कोटा, राजस्थान में हुआ था। कई पॉपुलर टीवी शोज में काम करने वाली जैस्मिन को पहचान नागिन 4 सीरियल से मिली। इस सीरियल में उन्होंने नयनतारा का रोल प्ले किया था। राजस्थान के कोटा में पली बढ़ीं जैस्मिन ने हॉस्पिटैलिटी का कोर्स किया है। उन्होंने 2011 में तमिल फिल्म वानम से डेब्यू किया। उन्होंने कई तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया। 2015 में जैस्मिन ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया। उन्होंने टीवी सीरियल टशन-ए-इश्क में काम किया था। कई पॉपुलर टीवी शोज में काम करने वाली जैस्मिन ने अपनी लाइफ में कई रिजेक्शन झेले। नीचे पढ़े कई बार रिजेक्ट होने के बाद उन्होंने एक खौफनाक कदम उठाने की सोची थी...

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2021 10:06 AM IST
18
चेहरे पर दाग-धब्बे के कारण नहीं मिल रहा था TV की नागिन को काम, फिर डिप्रेशन में उठाया खौफनाक कदम

बिग बॉस कंटेस्टेंट रही जैसमीन ने शो के दौरान अभिनव शुक्ला को अपने बचपन के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि जब वे छोटी थी तो उनके पिता के पास इतने पैसे नहीं थे कि वे उनकी फीस भर सके। 

28

उन्होंने बताया था- मेरी मम्मी भी मेरे स्कूल में ही टीचर थी। ऐसे में अगर मैं 70 फीसदी से ज्यादा मार्क्स लाती तो उन्हें फीस नहीं भरनी पड़ती। मैंने अपनी पढ़ाई खुद की है। अपनी स्टडी लोन भी मैंने खुद ही चुकाया।

38

उन्होंने बिग बॉस 14 में घर में खुलासा किया था कि उनके चेहरे और शरीर में कई दाग थे, जिसके चलते वो जब भी ऑडीशन देती थी, उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था। 

48

उन्होंने बताया था- रोजाना 8-10 रिजेक्शन का सामना करते हुए वो बुरी तरह टूट गई थी। मैंने मान लिया था कि मेरा कुछ नहीं हो सकता। मैं बुरी तरह हार गई थी, जिसके बाद एक दिन मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला लिया। मैंने एक साथ ढेर सारी अलग-अलग दवाइयां खा लीं, लेकिन किस्मत से मैं बच गई।

58

जैस्मिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वे इन दिनों एक्टर अली गोनी को डेट कर रही हैं। दोनों का प्यार बिग बॉस के घर में ही परवान चढ़ा था। 

68

दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस के घर में जाने से पहले जैस्मिन ने कहा था कि वो सिंगल है लेकिन घर में जाने के बाद जैस्मिन का अलग रूप देखने को मिला था। 

78

बता दें कि जैस्मिन इन दिनों अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए अली के साथ गोवा में हैं। वैसे, बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद उन्होंने को अक्सर साथ ही स्पॉट किया जाता है।

88

जैस्मिन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे दिल से दिल  तक, बेलन वाली बहू और तू आशिकी जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos