टीवी शो 'एफ आई आर' की 'चंद्रमुखी चौटाला' की बिकिनी में तस्वीरें वायरल

Published : Jul 25, 2019, 10:38 AM ISTUpdated : Jul 25, 2019, 10:39 AM IST

कविता कौशिक 'एफआईआर' के अलावा 'बधाइयां जी बधाइयां', 'कुटुंब' और डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुकी हैं।

PREV
14
टीवी शो 'एफ आई आर' की 'चंद्रमुखी चौटाला' की बिकिनी में तस्वीरें वायरल
मुंबई. टीवी शो 'एफआईआर' में चंद्रमुखी चौटाला का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस कविता कौशिक ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी में फोटोज शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन लिखकर सोशल मीडिया ट्रोलर्स खरी-खोटी भी सुनाई है।
24
कविता कौशिक ने लिखा, "शायद आप सभी की आंखों को मेरी बिकिनी का रंग चुभ रहा होगा ? या फिर ऐसा हो सकता है कि तुम्हें मेरी स्किन परेशान कर रही होगी। ये भी हो सकता है कि तुम अपनी लेजी और अनहेल्दी बॉडी पसंद नहीं कर रहे होंगे। ऐसे में किसी अच्छे को बुरा कहने में आसान हो जाता होगा। मेरा हार्ड वर्क आपके लिए मायने नहीं रखता। यहां ऐसा भी हो सकता है कि आपके दिमाग को ज्यादा सोचने की जरूरत है जिससे वो अच्छा और बेहतर सोच पाए ? शायद ये ही हूं मैं ? या फिर शायद आप भी ऐसे ही हैं।"
34
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे हमेशा ही फोटोज वीडियोज शेयर करती रहती हैं। कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा है। तो इसी कारण हो सकता है उन्होंने ट्रोलर्स को मौका ना देते हुए उन्हें पहले ही जवाब दे दिया।
44
कविता कौशिक 'एफआईआर' के अलावा 'बधाइयां जी बधाइयां', 'कुटुंब' और डांस रिएलिटी शो 'झलक दिखला जा' में नजर आ चुकी हैं। इसके साथ ही वे पंजाबी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं।

Recommended Stories