'बालिका वधू' की हीरोइन फिर बनना चाहती है मां लेकिन पति नहीं है तैयार, फिर उठाया ये अजीबोगरीब कदम

Published : Oct 12, 2020, 02:25 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 10:32 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। हालांकि, पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी कई सेलेब्स तो काम पर लौट आए है, लेकिन अभी भी कई सेलेब्स घर पर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है टीवी शो बालिका वधू (balika vadhu) की एक्ट्रेस माही विज (mahhi vij)। बता दें कि माही अपनी फैमिली को बढ़ाना चाहती हैं लेकिन उनके पति जय भानुशाली (jay bhanushali) इस बात के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में माही ने अपनी इंस्टा स्टोरीज के सहारे फैंस से गुहार लगाई है कि वे जय को समझाएं कि माही एक और बेबी चाहती हैं।

PREV
19
'बालिका वधू' की हीरोइन फिर बनना चाहती है मां लेकिन पति नहीं है तैयार, फिर उठाया ये अजीबोगरीब कदम

माही फैंस को ये अजीबोगरीब रिक्वेस्ट इसलिए भी कर रही हैं क्योंकि वे लॉकडाउन में बोर हो चुकी हैं। बता दें कि माही और जय की एक साल की बेटी तारा भी है। 

29

माही ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा-  दोस्तों, प्लीज जय के अकाउंट पर जाइए और कमेंट सेक्शन में लिखिए कि मुझे एक और बच्चा चाहिए। वो मना कर रहे हैं। लॉकडाउन चल रहा है और मैं बहुत बोर हो रही हूं। मेरी बेटी तारा बड़ी हो चुकी है और अब मेरी बात नहीं सुनती है।

39

बता दें कि जय और माही के घर पिछले साल अगस्त के महीने में तारा पैदा हुई थी। इसके अलावा वे खुशी और राजवीर नाम के बच्चों की भी देखभाल करते हैं और इन बच्चों की एजुकेशन और परवरिश का भी ध्यान रखते हैं।

49

हाल ही में माही ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बात करते हुए अपने मां बनने के एक्सपीरियंस को लेकर बात की थी। माही ने कहा था- जब बात तारा की आती है तो मैं काफी प्रोटेक्टिव हो जाती हूं। मैं चाहती हूं कि उसके कमरे में सब चीज सही तरीके से हो। मैं खुद उसकी बॉटल्स को धोती हूं। उसके कमरे का टेम्प्रेचर चेक करती रहती हूं। मैं 5 मिनट भी आराम से बैठकर रिलेक्स नहीं करती क्योंकि मैं चाहती हूं कि वह हमेशा कम्फर्टेबल हो।

59

जय ने कहा था- सबसे पहले मैं उठता हूं, अपनी बेटी का चेहरा देखता हूं, उसके साथ कुछ वक्त बिताता हूं और फिर वर्कआउट करने के लिए चला जाता हूं। इसके बाद अन्य दोनों बच्चों को अपने साथ पढ़ने बिठाता हूं। मैं उन्हें पढ़ाता हूं और उनका होमवर्क पूरा करने में उनकी मदद करता हूं, इसके बाद हम मिलकर कार्टून देखते हैं। मैं वास्तव में एक बेहतर पिता बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं।

69

बता दें कि माही ने शादी के 8 साल बाद 21 अगस्त, 2019 को बेटी को जन्म दिया था। कपल की शादी 2011 में हुई थी।

79

माही ने पति जय के बर्थडे 25 दिसंबर के दिन बेटी तारा की पहली फोटो शेयर करते हुए उसका चेहरा दिखाया था। बेटी की फोटो शेयर करते हुए माही ने लिखा था- ''हैप्पी बर्थडे जय भानुशाली। मैंने आपका बर्थडे इस साल और भी यादगार बना दिया है।

89

माही ने अब तक कई टीवी शोज में काम किया है। इनमें कैसी लागी लगन, लागी तुझसे लगन, तेरी मेरी लवस्टोरी, एनकाउंटर, फियर फैक्टर, बालिका वधू और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है।

99

जय भानुशाली ने अब तक कसौटी जिंदगी की, धूम मचाओ धूम, कयामत, किस देश में है मेरा दिल, गीत : हुई सबसे पराई में काम करने के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट किया है।

Recommended Stories