मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में संस्कारी और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली बहू का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस पूजा गौर, इन दिनों फुकेट में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इ फोटोज में वे बिकिनी में नजर आ रही है। फोटो कर पूजा ने कैप्शन लिखा- 'The kind of blues I like.' आपको बता दें कि कई शोज में काम कर चुकी पूजा फिलहाल किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है।
पूजा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वे पिछले 10 साल से एक्टर राज सिंह अरोड़ा को डेट कर रही हैं। दोनों की पहली मुलाकात हॉरर टीवी शो 'कोई आने को है' के सेट पर हुई थी।
24
शुरुआती दिनों में पूजा के पैरेंट्स इस बात से खुश नहीं थे कि वो राज को डेट कर रही हैं। क्योंकि उनकी फैमिली राज के सही च्वॉइस नहीं मानती थी। बाद में पूजा ने अपनी फैमिली को राज के लिए मना लिया।
34
पूजा हमेशा राज से अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात करतीं हैं। यहां तक की वो अक्सर इंटरव्यूज, पब्लिक इवेंट में भी अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती आई हैं।
44
पूजा ने 'प्रतिज्ञा' के अलावा 'सपना बाबुल का बिदाई'(2010), 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(2010), 'मायके से बंधी डोर'(2011), 'लाखों में एक'(2012), 'वी द सीरियल'(2012), 'बिग बॉस-6'(2013), 'एक थी नायिका'(2013), 'सावधान इंडिया'(2013-15), 'मुझे पंख दे दो'(2013), 'एक नई उम्मीद रोशनी'(2015) और 'प्यार तूने क्या किया'(2016) जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।