मुंबई. पॉपुलर टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में संस्कारी और अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली बहू का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस पूजा गौर, इन दिनों फुकेट में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने हॉलिडे एन्जॉय करते कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इ फोटोज में वे बिकिनी में नजर आ रही है। फोटो कर पूजा ने कैप्शन लिखा- 'The kind of blues I like.' आपको बता दें कि कई शोज में काम कर चुकी पूजा फिलहाल किसी भी शो में नजर नहीं आ रही है।