Published : Nov 29, 2020, 11:37 AM ISTUpdated : Nov 30, 2020, 02:52 PM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम नहीं हुई है। रोज इस घातक वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इतना ही नहीं हर दिन कई लोगों की मौत की खबरें भी सुनने की मिलती है। हालांकि, लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। कई सेलेब्स अब फ्रेंड्स के साथ पार्टी, लंच और डिनर डेट भी एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं, कुछ फोटोशूट और और अपने दूसरे असाइनमेंट्स पूरा करने में जुटे है। हाल ही में टीवी शो नागिन 4 (nagin 4) में नागिन का किरदार निभाने वाली रश्मि देसाई (rashami desai) का एक अलग ही रूप देखने को मिला। दरअसल, रश्मि ने हाल ही में गुलाबी रंग की बिकिनी पहन पूल में फोटोशूट करवाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मि पहली बार बिकिनी पहने नजर आई है।
रश्मि फोटोशूट के दौरान पूल में कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इतना ही फैन्स उनकी फोटोज पर लाइक और कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ को फोटोज पसंद आई लेकिन कुछ ने इसे लाइक नहीं किया भद्दे कमेंट्स कर डाले।
27
सामने आई फोटोज में रश्मि पूल में बिकिनी पहने दिख रही है। वहीं उनके बाल खुले और भीगे है। एक यूजर ने पूछा- क्या पहली बार बिकिनी पहनी है। एक अन्य बोला- ये खूबसूरत एक्ट्रेस है लेकिन बिकिनी में नहीं।
37
रश्मि की फोटो के शख्स बोला- इन्हें कोई काम नहीं मिलता तो ये लोग जबरन हॉट फोटोशूट करवाता ताकि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की नजर इन पर पड़े।
47
बता दें कि रश्मि ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
57
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो उतरन के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
67
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।
77
फिलहाल रश्मि के पास किसी भी शो का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करती है।