Published : Sep 18, 2020, 06:23 PM ISTUpdated : Sep 22, 2020, 10:21 AM IST
मुंबई. देश-दुनिया से कोरोना (corona) की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस वायरस की चपेट में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। भारत में सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौटने लगे हैं। कुछ टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसी बीच खबर है कि टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया (saath nibhaana saathiya) सीजन 2 बहुत जल्द दर्शकों को एंटरटेन करने आने वाला है। मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी है।
शो में एक बार फिर गोपी बहू की जोड़ी अहम के साथ बनेगी। साथ ही कोकिला मोदी भी सीरियल में नजर आएंगी। बता दें कि शो में कुछ नए किरदार भी नजर आएंगे, जैसे गहना और अनंत, लेकिन इस सीजन में राशि की कमी खलेगी।
210
साथिया सीजन 1 में राशि का किरदार निभाने वाली रुचा हसब्निस जो इन दिनों गाने रसोड़े में कौन था से फिर एक बार चर्चा में आ गई हैं, वो शायद इस सीजन में नहीं होंगी।
310
रुचा ने एक इंटरव्यू में बताया- मैं साथिया सीजन 2 में नहीं हूं, मेरे लिए डेली सोप करना अब आसान नहीं है क्योंकि मेरी बच्ची छोटी है और मैं मेरा पूरा समय उसी को देना चाहती हूं। इसलिए मेरे लिए दोबारा सीरियल में काम करना फिलहाल तो पॉसिबल नहीं है।
410
साथिया सीजन 2 में कैमियो की बात करें तो रुचा ने कहा- अभी फिलहाल कैमियो का भी कुछ पता नहीं है बस इतना पता है की मैं कोई ऐसा शूट नहीं कर रही हूं और साथिया सीजन 2 का पार्ट नहीं हूं।
510
रुचा पिछले 9 साल से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। रुचा ने 2009 में मराठी सीरिज 'चार चौघी' से करियर की शुरुआत की थी।
610
बता दें कि रुचा ने 2010 से 2014 के बीच साथ निभाना साथिया में राशि का किरदार निभाया था। इसके बाद रुचा अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं।
710
रुचा ने टीवी सीरियल को अलविदा करने के बाद 26 जनवरी, 2015 को ब्वॉयफ्रेंड राहुल जगदाले से शादी कर ली। दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से हुई थी।
810
रुचा दिसंबर, 2019 में मां बनीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। रुचा ने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोज भी शेयर की थीं।
910
रुचा ने 'साथ निभाना साथिया' शो में गोपी बहू की देवरानी का किरदार निभाया था। फिलहाल रुचा लाइमलाइट से दूर हैं।
1010
बता दें कि 'रसोड़े में कौन था' को 24 साल के म्यूजिशियन यशराज मुखाते ने बनाया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को यशराज मुखाते ने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग के साथ कंपोज किया है।