लॉकडाउन में हेयर स्टाइलिस्ट बनीं श्वेता तिवारी, 3 साल के लाडले के काटे बाल

Published : Apr 08, 2020, 10:13 AM IST

मुंबई. कोरोना का संक्रमण इन दिनों देशभर में तेजी से पैर पसार रहा है। सरकार ने इसे रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। ऐसे में सभी स्टार्स घर में क्वारनटीन में परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। घर में कोई घर के काम करके तो कोई खाना बनाकर टाइम काट रहा है। अब श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इसमें वो 3 साल के बेटे का बाल काटती नजर आ रही हैं।  

PREV
18
लॉकडाउन में हेयर स्टाइलिस्ट बनीं श्वेता तिवारी, 3 साल के लाडले के काटे बाल
दरअसल, इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सारी दुकाने और बाजर बंद हैं तो श्वेता तिवारी ने बेटे के बढ़े बालों को खुद ही कैंची से काटकर सेट कर दिए।
28
श्वेता ने इंस्टा पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वो अपने बेटे रेयांश के बाल काटकर उन्हें स्टाइल कर रही हैं। ऐसा करते हुए श्वेता तिवारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
38
श्वेता ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हमेशा आत्मनिर्भर रहें, जबकि आप बार्बर भी बन सकते हैं।'
48
इससे पहले टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया ने भी अपने बेटों के बाल काटे थे। बात करें, श्वेता तिवारी की तो क्वारनटीन पीरियड में वे अपनी फैमिली संग समय बिता रही हैं।
58
अपने बेटे रेयांश कोहली और बेटी पलक तिवारी संग श्वेता टाइम स्पेंड करती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। इसके अलावा श्वेता का समय किताबें पढ़ने में निकलता है।
68
लॉकडाउन से पहले श्वेता तिवारी के भाई की शादी थी। इसमें श्वेता की बेटी पलक के साथ बेस्ट बॉन्ड देखने के लिए मिला था। मां-बेटी ने साथ में शादी में जमकर एन्जॉय किया था।
78
मालूम हो, श्वेता तिवारी टीवी वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं। उन्हें टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' से घर घर में पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा वो बिग बॉस विनर भी रह चुकी हैं।
88
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों 'मेरे डैड की दुल्हन' और वेब सीरीज 'हम तुम और देम' में नजर आई थीं।

Recommended Stories