आरती सिंह और अयाज खान
बिग बॉस के घर में कई रिश्ते बनें और बिगडे हैं। उन्हीं में से एक है आरती और अयाज का रिलेशन। आरती सिंह (Arti Singh) और अयाज खान (Ayaaz Khan)ने एक दूसरे को लम्बे वक्त तक डेट किया है, इस दौरान दोनों साथ रहते थे। लेकिन आरती का धर्म अलग के होने की वजह से अयाज की अम्मी ने उन्हें कभी कुबूल नहीं किया, जिसके बाद दोनों अलग हो गए।