लेकिन पिछले कुछ सालों से दिशा इस शो से दूर हैं। खबरें तो कई बार आईं कि वे अब वापसी करने जा रही हैं, लेकिन फैन्स को सिर्फ मायूसी ही हाथ लगी। अब एक बार फिर ऐसी अटकलें हैं कि वह वापसी कर सकती हैं। स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक नवरात्रि या फिर दिवाली से पहले दयाबेन की शो में वापसी हो सकती है।