एसीपी प्रद्युम्न से दया-अभिजीत तक, मिलिए CID में काम करने वाले एक्टर्स की रियल लाइफ फैमिली से

Published : Jul 22, 2020, 06:02 PM ISTUpdated : Jul 24, 2020, 10:05 AM IST

मुंबई. 'C.I.D.' एक ऐसा टीवी शो है जो 20 साल तक टीवी पर छाया रहा। इसका लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स दोनों में नाम शामिल किया जा चुका है। चाहे एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग "कुछ तो गड़बड़ है दया" हो या दया का दरवाजा तोड़ने वाला सीन हर बच्चे से लेकर बूढ़े तक की जुबान पर रहा। शो अब बंद हो चुका है। हालांकि, इसे दोबारा शुरू करने के मेकर्स द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि इतने फेमस होने के बाद भी आज भी कम ही लोग हैं जो इसके स्टार्स की रियल फैमिली के बारे में जानते हैं। आज आपको बताने जा रहे हैं इस शो के सेलेब्स की रियल लाइफ फैमिली के बारे में। 

PREV
19
एसीपी प्रद्युम्न से दया-अभिजीत तक, मिलिए CID में काम करने वाले एक्टर्स की रियल लाइफ फैमिली से

शो में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में खूब सुर्खियां बंटोरी। वहीं, सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को भी कापी पसंद किया गया। 

29

शो में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभा रहे आदित्य श्रीवास्तव 'सत्या', 'पांच', और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदित्य की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है। दोनों की दो बेटियां आरुषि और अद्विका और एक बेटा है। 

39

शो में सीनियर इंस्पेक्टर दया का नाम दयानंद शेट्टी है। मैसूर से ताल्लुक रखने वाले दयानन्द की पत्नी का नाम स्मिता और बेटी वीवा हैं। एसीपी प्रद्युमन की तरह दया ने फिल्मों में काम किया है।

49

शिवाजी साटम ने शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया। बैंक में कैशियर की नौकरी कर चुके शिवाजी की पत्नी का नाम अरुणा है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बता दें, शिवाजी बॉलीवुड की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

59

इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी के नाम से पहचानते हैं। लेकिन उनका वास्तविक नाम दिनेश फडनिस है, जो एक बेहतरीन कॉमेडियन और राइटर हैं। इन्होंने सरफरोश और मेला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

69

शो में जानवी छेड़ा ने इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाया था। उनके पति का नाम निशांत गोपालीया हैं।

79

सीआईडी में पूर्वी का रोल प्ले कर चुकी अंशा सईद ने 2015 में ही शो में एंट्री ली थी। अंशा का कापी बड़ा परिवार है।

89

सीआईडी में डॉ. तरिका का किरदार निभा चुकी श्रद्धा मूसले हमदाबाद की रहने वाली हैं। श्रद्धा ने 2012 में लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की थी।
 

99

शो में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले ऋषिकेश पांडे की पत्नी और एक बेटा है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories