'दीया और बाती हम' के सूरज बने पापा तो संध्या बींदणी ने दी बधाई, दादा ने दिखाई पोते की पहली झलक

मुंबई. टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' में सूरज का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनस राशिद दूसरी बार पापा बने हैं। अनस ने इंस्टाग्राम पर दादा और पोते के साथ फोटो शेयर की है। इसमें उन्होंने घर आए नन्हे मेहमान की खूबसूरत झलकियां दी है। फोटो में पोते को गोद में लेने की खुशी दादा के चेहरे पर साफ तौर से देखने के लिए मिल रही है। पत्नी हिना इकबाल ने दिया बेटे को जन्म...

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 4:41 PM
15
'दीया और बाती हम'  के सूरज बने पापा तो संध्या बींदणी ने दी बधाई, दादा ने दिखाई पोते की पहली झलक

अनस की पत्नी इकबाल ने 11 फरवरी, 2019 को एक बेटी को जन्म दिया था। उसका नाम उन्होंने इनायत रखा है। अब एक्टर के घर में दूसरी बार भी किलकारी गूंज उठी है और इस बार पत्नी ने क्यूट से बेटे को जन्म दिया है। इस मौके पर पूरा परिवार काफी खुश है। 

25

अनस ने दादा-दादी और पोते के साथ फोटो शेयर की और उसे शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरे पिता ने घर पर अपने पोते खबीब अनस राशिद का स्वागत किया। इस खास मौके पर आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।'

35

'दीया और बाती हम' में अनस की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाने वाली 'संध्या बींदणी' यानी दीपिका सिंह ने भी उन्हें बेटे होने की बधाई दी।

45

गौरतलब है कि अनस ने 2017 में हीना इकबाल से शादी की थी। दोनों के बीच 14 साल का एज गेप है। इस लंबे एज गेप को लेकर उनकी पत्नी का कहना था कि उनके पति उन्हें 26 के लगते हैं। 
 

55

जब अनस ने हिना से शादी की थी तो उनकी उम्र 38 साल थी और हिना की उम्र 24 साल थी। अनस की पत्नी का उनके होम टाउन मालेरकोटला (पंजाब) से ही बिलॉन्ग करती हैं और उनका कोई एक्टिंग बैकग्राउंड नहीं है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos