कभी पूल में झूले पर लेटी तो कभी नाश्ता करती दिखी टीवी एक्ट्रेस, मालदीव में मना रही छुट्टियां

मुंबई. टीवी सीरियल 'कसम से' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा ने आज भले ही टीवी इंडस्ट्री दूरियां बनाई हुई है। लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों रोशनी मालदीव में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। ऐसे में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 4:29 PM
17
कभी पूल में झूले पर लेटी तो कभी नाश्ता करती दिखी टीवी एक्ट्रेस, मालदीव में मना रही छुट्टियां
इसमें वो मोनोकिनी में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में कभी वो पूल में झूले पर लेटी तो कभी नाश्ता करती दिखाई दे रही हैं। वो इस छुट्टी का मजा अकेले ही उठा रही हैं।
27
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने खुद के लिए एक कैप्शन लिखा, 'हैप्पी 2020, ये मेरा एप्रिसीएसन पोस्ट है। सभी मोमेंट के लिए मैंने खुशी को चुना है। आशा 2020 में उम्मीद से ज्यादा मिलेगा।'
37
रोशनी चोपड़ा की उम्र 40 साल है लेकिन वो फिटनेस के कारण बेहद ही कम उम्र की लगती हैं। वो दो बच्चों की मां भी हैं। 40 की उम्र में उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है।
47
मालदीव पर वो हॉलिडे को पूरी तरह से एन्जॉय कर रही हैं और काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं।
57
वहीं, अगर रोशनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल 'कसम से' में काम कर के सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने साल 2006 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसमें रोशनी चोपड़ा पिया के किरदार में नजर आई थीं।
67
मालदीव की सड़कों पर कूल मूड में रोशनी चोपड़ा।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos