रूपाली ने 2000 में सीरियल सुकन्या से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे संजीवनी, भाभी, साराभाई वर्सेज साराभाई कहानी घर घर की, एक पैकेट उम्मीद, आपकी अंतरा और परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी में नजर आईं। रूपाली कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसमें बिग बॉस 1, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2, किचन चैंपियन 2 और मीठी छुरी नंबर 1 शामिल हैं।