एक बीमारी के चलते प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी TV की अनुपमा, बताया किन मुश्कलों के बाद घर आई खुशियां

मुंबई. टीवी शो अनुपमा (Anupama) लंबे समय से टीआरपी में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है। इस शो के हर किरदार ने घर-घर में अपनी पहचान बना ली है। फिर चाहे वो मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) हो या फिर अनुपमा का लीड रोल प्ले करने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)। वहीं, मेकर्स भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए हर बार शो में कुछ नया करते है ताकि लोगों का एक्साइटमेंट बना रहे। बात रूपाली की करें तो उन्होंने लंबे समय बाद अनुपमा से टीवी पर वापसी की थी। बता दें कि शादी और बेटा होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है। बता दें कि रूपाली ने बिजनेसमैन अश्विन वर्मा से 2013 में शादी की थी। बेटे रुद्राक्ष का जन्म 2015 में हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2021 5:24 AM IST / Updated: Apr 16 2021, 11:00 AM IST
19
एक बीमारी के चलते प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी TV की अनुपमा, बताया किन मुश्कलों के बाद घर आई खुशियां

एक इंटरव्यू में रूपाली ने बताया- मुझे थायरॉइड की प्रॉब्लम थी, जिसके कारण फर्टिलिटी काउंट बहुत कम हो जाता था। और इसी वजह से काफी परेशान रहती है। इस बीमारी के चलते मैं प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही थी।

29

उन्होंने बताया- कापी कोशिशों के बाद मैंने डॉक्टर से सलाह ली, जिसके बाद मैं कंसीव कर पाई और मैंने बेटे को जन्म दिया जो मेरे लिए किसी मिरेकल से कम नहीं था।

39

उन्होंने बताया- मेरा सपना था शादी करना और बच्चा पैदा करना। यह मेरा लाइफ का सबसे बड़ा एम्बिशन था। और आखिरकार जब मैं मां बनीं तो मैंने कहा अब मैं काम नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे कई समस्याएं थीं।

49

रूपाली ने आगे कहा- जब मैंने बेटे को जन्म दिया तो मैं जिंदगी में और कुछ नहीं चाहती थी। ऐसे नहीं है कि मुझे एक्टिंग की याद नहीं आई, अगर अनुपमा शो का मुझे ऑफर नहीं होता तो शायद मेरा इंडस्ट्री से ब्रेक और लंबा हो जाता।

59

रूपाली ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थीं। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका निर्देशन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था। इसके बाद वो अपने पिता के ही डायरेक्शन में बनी फिल्म मेरा यार मेरा दुश्मन (1987) में चाइल्ड आर्टिस्ट के रोल में दिखीं।1997 में दो फिल्म अंगारा और दो आंखें बारह हाथ में काम किया और  2011 में फिल्म सतरंगी पैराशूट में भी नजर आई।

69

रूपाली ने 2000 में सीरियल सुकन्या से टीवी पर डेब्यू किया था। इसके बाद वे संजीवनी, भाभी, साराभाई वर्सेज साराभाई कहानी घर घर की, एक पैकेट उम्मीद, आपकी अंतरा और परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठी में नजर आईं। रूपाली कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं, जिसमें बिग बॉस 1, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2, किचन चैंपियन 2 और मीठी छुरी नंबर 1 शामिल हैं।
 

79

रूपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रूपाली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।

89

हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रूपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रूपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रूपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos