कभी ऐसी दिखती थी 'भाबीजी घर पर है' की 'अम्मा जी', जिंदगी में हुए एक हादसे की वजह से बढ़ गया इतना वजन

Published : Jun 20, 2021, 12:10 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji Ghar Par Hai) ने घर-घर में लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। इस शो में हर कैरेक्टर अपने-अपने हिस्से की एक्टिंग से लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं। इन्हीं में से एक हैं अम्माजी यानी सोमा राठौड़ (Soma Rathod)। शो में सोमा, मनमोहन तिवारी (रोहिताश गौर) की मां की, जो उन्हें बैल कहकर ताने मारती नजर आती हैं और हमेशा अपनी बहू अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का पक्ष लेती हैं।  सीरियल में उनका अलग अंदाज है। आपको बता दें कि सोमा भी कभी एकदम फ‍िट थीं लेकिन एक कारण से उनका वजन बढ़ गया था। नीचे पढ़े आखिर उनकी जिंदगी में ऐसा क्या हुआ कि उनका इस कदर वजन बढ़ गया...

PREV
18
कभी ऐसी दिखती थी 'भाबीजी घर पर है' की 'अम्मा जी', जिंदगी में हुए एक हादसे की वजह से बढ़ गया इतना वजन

सोमा की कई पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें उनको देखकर पता चलता है कि सोमा हमेशा से इतनी मोटी नहीं थीं। वह भी एक दम फ‍िट थीं और बेहद खूबसूरत दिखथी थी। 

28

बता दें कि सोमा ने 23 साल की उम्र में लव मैरिज की थी। कुछ साल तक सब ठीक चला लेकिन अचानक दोनों के रिश्‍ते में दरार आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादीशुदा जिंदगी बिखर कर रह गई। इस बात का सोमा पर गहरा असर पड़ा और वे लंबे समय तक डिप्रेशन में रहीं।

38

उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था-मैंने पर्सनल लाइफ में काफी बुरा दौर देखा है। हमारी मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और कुछ महीनों बाद ही हमने फैमिली मेंबर्स की मौजूदगी में शादी कर ली। 10 साल तक हम साथ रहे। लेकिन कुछ था, जो जिंदगी में छूट रहा था। 

48

उन्होंने बताया था- हमारे विचार मेल नहीं खाते थे। इसलिए हमने रिश्ते को आगे बढ़ाने की बजाए अलग होने का फैसला लिया। हर दिन रोने से अच्छा है कि आप अकेले खुश रहो। इसी बुरे दौर का प्रभाव मेरी हेल्थ पर पड़ा। मैं डिप्रेशन में चली गई और इसी वजह वजन बढ़ गया।

58

शोमा ने कहा था- मैं ओवरवेट हूं। लेकिन रियलिटी यह है कि मैं अपने वजन को वरदान के रूप में लेती हूं। लंबे समय से मेरा वजन स्थिर है। मैं बहुत फूडी हूं। इतना ही नहीं मेरा वजन कम करने का कोई इरादा भी नहीं है।
 

68

शोमा का जन्म रायपुर में हुआ था। हालांकि, वे असम और नेपाल में पली-बढ़ी हैं। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। अब तक वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी है। हालांकि, उन्हें पहचान 'लापतागंज' में मिर्चा के रोल से मिली। 

78

उनका कहना था- मैं लोगों को हंसाने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहती। मुझे कॉमेडी करना बहुत पसंद है। ऑडियंस को मेरी कॉमिक टाइमिंग पसंद आती है। शायद यही वजह है कि मुझे अक्सर कॉमिक रोल्स के ऑफर्स मिलते रहते हैं।

88

भाबीजी घर पर है में सोमा राठौड़, मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौर की मां का किरदार निभा रही हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे उनसे 9 साल छोटी हैं। हालांकि, सोमा अपने किरदार को बखूबी निभाती हैं और बढ़े हुए वजन को अपने करियर पर हावी नहीं होने देती हैं। 

Recommended Stories