मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) 71 साल के हो गए है। उनका जन्म 21 अप्रैल, 1950 को माहिम, महाराष्ट्र में हुआ था। एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुए शिवाजी कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। शिवाजी ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कैशियर के तौर पर नौकरी करने लग गए थे। हालांकि, पढ़ाई के अलावा उन्हें थिएटर करना भी पसंद था। उन्होंने बैंक में नौकरी के साथ-साथ ट्रेनिंग लेनी शुरू की। उनकी प्रतिभा को एक बैंक कॉम्पिटिशन के दौरान पहचान मिली। मराठी थिएटर के एक्टर बाल धुरी ने उन्हें म्यूजिकल ड्रामा संगीत वारद में मौका दिया।