बैंक में नौकरी करते-करते ऐसे CID का ACP प्रद्युमन बना ये शख्स, रियल लाइफ में दिखा चुका है वर्दी की दम

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) 71 साल के हो गए है। उनका जन्म 21 अप्रैल, 1950 को  माहिम, महाराष्ट्र में हुआ था। एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुए शिवाजी कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। शिवाजी ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बैंक कैशियर के तौर पर नौकरी करने लग गए थे। हालांकि, पढ़ाई के अलावा उन्हें थिएटर करना भी पसंद था। उन्होंने बैंक में नौकरी के साथ-साथ ट्रेनिंग लेनी शुरू की। उनकी प्रतिभा को एक बैंक कॉम्पिटिशन के दौरान पहचान मिली। मराठी थिएटर के एक्टर बाल धुरी ने उन्हें म्यूजिकल ड्रामा संगीत वारद में मौका दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2021 12:31 PM
17
बैंक में नौकरी करते-करते ऐसे CID का ACP प्रद्युमन बना ये शख्स, रियल लाइफ में दिखा चुका है वर्दी की दम

शिवाजी साटम ने 1980 में नाटक रिश्ते-नाते से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें फेमस ट्रायल्स ऑफ इंडिया और एक मराठी धारावाहिक एक शून्य शून्य में देखा गया। इसके बाद वे कई सीरियल और फिल्मों में नजर आने लगे। 

27

थिएटर करने बाद शिवाजी टीवी शो सीआईडी से जुड़े। बता दें कि सीआईडी इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 23 साल पहले 21 जनवरी, 1998 में ऑन एयर किया गया था जो 2018 तक चला। 27 अक्टूबर 2018 को इसका आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था।

37

एसीपी प्रद्युमन से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। उनका डायलॉग कुछ तो गड़बड़ है दया के पीछे का भी किस्सा बहुत रोचक है। शिवाजी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पहले शो में यह डायलॉग नहीं था जब वो क्रिएटर के साथ शो के बारे में बात कर रहे थे तब यह डायलॉग आया। 

47

उन्होंने अपने रोल के बारे में कहा था- एक दिन मैं सीन पर बात कर रहा था। मैंने कहा, क्या हुआ? इस पर उन्होंने कहा- जिस तरह से तू एक्सप्लेन कर रहा था। अभी जो ऐसे हाथ करके बता रहा था यही मुझे चाहिए। करेगा ये? इसको एसीपी के कैरेक्टर में ला सकता है क्या? इस तरह मेरा वह किरदार आया।

57

सीआईडी से पहचान बनाने वाले शिवाजी ने असल जिंदगी में भी सीआईडी वाला रोल निभाया है। खबरों की मानें तो सीआईडी शो में आने से पहले उनके साथ एक ऐसी घटना हुई थी, जिसके बाद वे खुद ही सीआईडी बन गए थे। दरअसल, वे पहले बैंक में काम किया करते थे। उस वक्त एक घटना को लेकर पुलिस ने उन्हें ही मामले को सुलझाने का मौका दिया था। किसे पता था कि वे एक दिन पर्दे पर ऐसा ही रोल निभाकर फेमस हो जाएंगे।

67

पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिवाजी ने मराठी एक्ट्रेस अरुणा से शादी की। मधुरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के लिए अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बता दें, शिवाजी बॉलीवुड की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

77

शिवाजी साटम ने गुलाम-ए-मुस्तफा, सूर्यवंशम, वास्तव, पुकार, नायक, गर्व, टैक्सी नंबर 9211, 100 डेज, इंग्लिश अगस्त, यशवंत, युगपुरुष, चाइना गेट, जोड़ी नंबर 1, कुरुक्षेत्र, फिलहाल  सहित कई फिल्मों में  काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos