ब्वॉयफ्रेंड संग 'दिव्य दृष्टि' की एक्ट्रेस ने किया निकाह, कॉलेज के प्यार को बांधा बंधन में, PHOTOS

मुंबई. टीवी शो 'दिव्य दृष्टि' (Divya Drishti) की एक्ट्रेस सना सैयद (Sana Sayyad) ने बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड इमाद शम्सी के साथ शुक्रवार को निकाह किया। एक छोटे से समारोह में दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई। इसी बीच दोनों की निकाह की फोटोज सामने आई है। निकाह के दिन सना सैयद ने ग्रे गोल्डन कलर का लहंगा पहना था। साथ ही लहंगा से मैच करती ज्वैलरी कैरी की थी। वहीं, दूल्हा बने इमाद शम्सी ने भी मैचिंग कलर की शेरवानी कैरी की थी। बता दें कि निकाह से पहले एक्ट्रेस के घर प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन हुआ था। सना की हल्दी के बाद मेहंदी सेरेमनी हुई थी, जिसकी फोटोज खूब वायरल हुई थी। मेहंदी सेरेमनी के दौरान सना बेहद खूबसूरत लग रही थीं। नीचे देखे सना सैयद के निकाह की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jun 26, 2021 11:15 AM IST
18
ब्वॉयफ्रेंड संग 'दिव्य दृष्टि' की एक्ट्रेस ने किया निकाह, कॉलेज के प्यार को बांधा बंधन में, PHOTOS

इमाद शम्सी और सना सैयद की शादी में उनके को-स्टार अध्विक महाजन जमकर डांस करते नजर आए थे। अध्विक के अलावा शादी में उनकी ऑनस्क्रीन बहन मधुरिमा भी पहुंची थीं। 

28

शादी में सना बेहद खुश नजर आई। जहां कपल ने निकाह पढ़ा उस जगह को सफेद रंग के फूलों से बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया था। वहीं, निकाह से पहले दूल्हे ने घुटने पर बैठकर सना को अंगूठी पहनाई थी।

38

एक इंटरव्यू में सना ने इमाद से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा था- इमाद और मैं एक ही कॉलेज में थे और हमारे कॉमन फ्रेंड्स के ग्रुप थे। हालांकि, हम एक-दूसरे को 8 सालों से जानते हैं, लेकिन मैंने कभी शादी के बारे में नहीं सोचा था।

48

सना सैयद के मुताबिक, मैं अपने काम में बिजी थी इसलिए मुझे शादी के लिए कोई चिंता या तनाव ही नहीं था। मुझे लगता था कि मेरे लिए जो सही होगा वो वक्त आने पर मेरे पास आ ही जाएगा। इमाद और मैं शो ‘लॉकडाउन की लव स्टोरी’ के खत्म होने के बाद मिलने लगे। हम एक-दूसरे को पसंद करने लगे और जल्द ही डेट करना शुरू कर दिया।

58

इमाद की तारीफ में सना ने कहा था- इमाद हमेशा से एक बहुत अच्छे, शर्मीले और विनम्र इंसान रहे हैं। उनकी सुंदर मुस्कान सादगी और मासूमियत ने मुझे अपनी ओर खींचा। एक पार्टनर से ज्यादा वो एक अच्छे दोस्त हैं। एक ऐसा शख्स जिस पर मैं भरोसा कर सकती हूं।

68

सना ने आगे कहा- इमाद हमेशा मेरे लिए दोस्त दोस्त की तरह और काफी को-ऑपरेटिव रहे हैं। हम दोनों ही अपने करियर पर फोकस करने के साथ ही अपने परिवारों के भी बेहद करीब हैं। मुझसे ज्यादा इमाद मुझे काम करने के लिए पुश करते हैं।

78

बता दें कि 23 जून, 2021 को सना सैयद की मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई थी। अपनी मेहंदी सेरेमनी के लिए सना ने ग्रीन कलर का लहंगा पहना, जिसे उन्होंने मैचिंग ज्वैलरी, मांग टीका और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था। वहीं, उनके होने वाली पति इमाद शम्सी व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ ऑफ-व्हाइट नेहरू जैकेट में नजर आए थे। 

88

वर्क फ्रंट की बात करें तो सना ने शो स्पिलट्सविला से अपना करियर शुरू किया था। शो दिव्य-दृष्टि से उन्हें नाम और शोहरत मिली। सना ने मोहित मलिक के साथ लॉक डाउन की लव स्टोरी में भी काम किया है। इस शो में वो सोनम गोयल के किरदार में थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos