राजश्री ने सीरियल की कहानी की बारे में बताते हुए कहा- ये कहानी है एक ऐसी औरत की है जो अपनी जिंदगी को दूसरा मौका देना चाहती है। एक सीधी-सादी औरत है जो अपनी गृहस्थी में व्यस्त है। अपने अस्तित्व के बारे में उसे कुछ लेना देना नहीं है, वो अपने परिवार, अपने बच्चे और अपने पति में खुश है। एक दिन अचानक ऐसा कुछ हो जाता है जब उसे महसूस होता है कि अपना वजूद भी होना चाहिए।