'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय का निधन, इलाज कराने तक नहीं थे पैसे, जूझ रहे थे किडनी समस्या से

मुंबई. हाल ही टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन हो गया था और अब उनके बाद एक्टर आशीष रॉय (ashiesh roy) इस दुनिया को अलविदा कह गए। आशीष रॉय का भी किडनी की समस्या के कारण निधन हो गया है। वे काफी सालों से किडनी की समस्या से परेशान थे और उनका इलाज चल रहा था। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। सिंटा के सीनियर ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने इस खबर की पुष्टि की है। अमित ने कहा- आशीष रॉय का उनके घर पर निधन हो गया। कई फिल्मों और टीवी शोज का हिस्सा रहे आशीष की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे। इसी साल मई में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर इंडस्ट्री और अन्य लोगों से आर्थिक मदद मांगी थी। किडनी की समस्या के कारण उनका डायलिसिस चल रहा था, जिसके लिए उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 24, 2020 7:02 AM IST

17
'ससुराल सिमर का' एक्टर आशीष रॉय का निधन, इलाज कराने तक नहीं थे पैसे, जूझ रहे थे किडनी समस्या से

इसी साल जनवरी में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। आशीष की सेहत अचानक ही गिरनी शुरू हो गई थी, जिसके बाद तंग आकर उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवान से मौत की गुहार लगाई थी।

27

2019 में आशीष को पैरालिटिक अटैक यानी लकवा मार गया था, जिसके कारण उन्हें तब अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि 2019 में लकवा मार जाने के बाद वह ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला। काम नहीं मिला तो उन्होंने अपनी जमापूंजी के दम पर ही गुजारा करना शुरू कर दिया।

37

आशीष ने बताया था- 21 जनवरी, 2019 को मैं CID शो का प्लॉट शूट करने वाला था। मेरी सुबह की शिफ्ट थी। जब मैं उठा, तो महसूस किया कि शरीर का दायां हिस्सा काम नहीं कर रहा है। खासकर मेरा दायां हाथ। मैंने फौरन अपने ड्राइवर को फोन किया और वह मुझे अस्पताल ले गया। वहां, मुझे बताया गया कि पैरालिसिस अटैक है।

47

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- अगर इंडस्ट्री वालों ने उन्हें काम नहीं दिया तो हालत खराब हो जाएगी। मदद नहीं मिली तो उन्हें कोलकाता में रह रही बहन के यहां शिफ्ट होना पड़ेगा। आशीष ने बताया था कि उनकी किडनियां काम नहीं कर रही हैं और उनके शरीर में करीब 9 लीटर पानी जमा हो गया है। उस वक्त डॉक्टर यह फैसला करने वाले थे कि आशीष को डायलिसिस की जरूरत है या नहीं।

57

बता दें कि आशीष वॉइस टीवी के अलावा वह हॉलीवुड फिल्मों की डबिंग भी करते रहे हैं। वह एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' जैसी कई फिल्मों के विभिन्न किरदारों के लिए डबिंग की है।

67

आशीष ने साल 1997 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और तबसे लेकर अब तक वो कई हिंदी सीरियल में नजर आ चुके हैं। आशीष रॉय ससुराल सिमर का, जीजी और जुजू, बा बहू और बेबी, तू मेरे अगल बगल है जैसे सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं। आशीष ने होम डिलीवरी और एमपीथ्री: मेरा पहला पहला प्यार जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

77

टीवी शो ससुराल सिमर का की टीम के साथ आशीष।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos