नेहा मरदा :
'बालिका वधू' फेम नेहा मरदा बिग बॉस ओटीटी में ग्लैमरस अदाएं दिखाती नजर आएंगी। नेहा ने डोली अरमानों की, जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी, घर एक सपना, ममता, देवों के देव महादेव, प्यार अलबेला, लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। नेहा ने 2012 में आयुष्मान अग्रवाल से शादी की।