16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी TV की कोमोलिका, अब बच्चे कराना चाहते हैं मां की दूसरी शादी

Published : Jul 09, 2021, 08:00 AM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में कोमोलिका (Komolika) का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) 43 साल की हो गई हैं। पंजाबी मां और गुजराती पिता की संतान उर्वशी का जन्म 9 जुलाई, 1978 को हुआ था। उर्वशी ने करियर की शुरुआत टीवी शो श्रीकांत से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2001 में शुरू हुए सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली। वैसे, उर्वशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। उर्वशी महज 16 साल की उम्र में जुडवां बच्चों की मां बन गई थीं। 

PREV
17
16 साल में जुड़वां बच्चों की मां बन गई थी TV की कोमोलिका, अब बच्चे कराना चाहते हैं मां की दूसरी शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 15 साल की उम्र में उर्वशी की शादी हो गई थी और 16 की उम्र में वे जुड़वां बच्चों सागर और क्षितिज की मां बन गई थीं। कहा जाता है कि शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं। इसके बाद सिंगल मदर बनकर उन्होंने बच्चों की परवरिश की।

27

उर्वशी के बेटों सागर और क्षितिज की उम्र 25 साल है। दो साल पहले एक इंटरव्यू में 41 साल की उर्वशी ने खुलासा करते हुए  बताया था कि दोनों बेटे अब उनकी दूसरी शादी करवाना चाहते हैं। हालांकि, उर्वशी ने किससे शादी की थी इस बात की जानकारी नहीं है।

37

उर्वशी ने अपने बच्चों की इस बात पर जवाब देते हुए कहा था- ये जब होना होगा तब होगा, मैं एक इंडिपेंडेंट वुमन हूं और मुझे अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना पसंद है। जब भी किसी को डेट करने या दोबारा शादी करने के बारे में परिवार में बात होती है तो मैं उसे मजाक में उड़ा देती हूं।

47

उर्वशी के मुताबिक, मेरे दोनों बेटे भी एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं। मेरी उन्हें एक ही सलाह है कि अगर वो एक्टर बनना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए तैयार रहें। सच्चाई तो ये है कि अब ये इंडस्ट्री वैसी नहीं रही जैसी कुछ सालों पहले हुआ करती थी। 

57

उर्वशी ने कहा था- अब यहां पर काम के लिए अनुभव होना बहुत जरुरी हो गया है। उनको पता होना चाहिए कि कैमरे के पीछे का एक्सपीरियंस कैसा होता है। एक मां के तौर पर मैं अपने बेटों को सलाह ही दे सकती हूं। मेरे बच्चों ने हमेशा मेरा साथ दिया है। आज मेरी बारी है कि मैं उनका साथ दूं।

67

उर्वशी ने 6 साल की उम्र में एक विज्ञापन में काम किया था। इसके बाद वो टीवी सीरियल 'देख भाई देख' में नजर आईं थी। उर्वशी ने 'घर एक मंदिर', 'कभी सौतन कभी सहेली', 'कहीं तो होगा', 'घर एक मंदिर', 'कहानी तेरी मेरी', 'बेताब दिल की तमन्ना है', 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे टीवी शोज में काम किया है। 

77

उर्वशी ढोलकिया ने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। इनमें बाबुल, कब तक चुप रहूंगी, इज्जत और स्वप्नम (मलयालम) शामिल हैं। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories