26 साल के जुड़वां बेटों की मां ने बिकिनी पहनकर लगाई पूल में आग, तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!

Published : Nov 04, 2022, 11:33 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 01:23 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. Urvashi Dholakia Hot Bikni. टीवी पर कोमोलिका (Komolika) जैसे निगेटिव किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुईं उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे बिकिनी में नजर आ रही हैं। स्विमिंग पूल में चिल कर रही एक्ट्रेस ने इसके साथ एक नोट भी लिखा है, जिसमें वे महिला होने के बारे में बात कर रही हैं। 26 साल के जुड़वां बच्चों की मां होने के बावजूद उनकी बोल्डनेस देखकर लोग उनके कायल हो गए हैं और कमेंट सेक्शन में जाकर उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए उर्वशी ढोलकिया की 6 बिकिनी फोटोज और पढ़ें सोशल मीडिया यूजर्स कैसे रिएक्ट कर रहे हैं...

PREV
16
26 साल के जुड़वां बेटों की मां ने बिकिनी पहनकर लगाई पूल में आग, तस्वीरें देख लोग बोले- OMG!

उर्वशी ढोलकिया ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, "अज्ञात समय से ही महिलाओं को जज किया जा रहा है। वे कैसी दिखती हैं से लेकर वे क्या पहनती हैं और कैसे व्यवहार करती हैं तक। परफेक्ट पिक्चर होने का प्रेशर कुछ ऐसा है, जिसे मैंने हर कदम पर टाला है, क्योंकि एक महिला होने के नाते मुझ पर मेरे सभी अधिकार हैं, जो मैं चाहती हूं, वह पहनूं, जो मैं चाहती हूं, वह करूं, जैसा मैं चाहती हूं, वैसी जिंदगी जीऊं।"

26

उर्वशी ने आगे लिखा है, "मेरी गरिमा और मेरा आत्मसम्मान किसी और ने नहीं,  मैंने खुद कमाया है। मुझे किसी के वेलिडेशन की जरूरत नहीं है। हमारा शरीर हर दिन बदलता है और हमें अपने शेप और साइज के लिए जज करने की जरूरत नहीं है।क्योंकि, एक महिला से ही जिंदगी जन्म लेती है और यह सबसे बड़ी संपत्ति है, जिसे पाने की ख़ुशी मुझे मिली है।"

36

उर्वशी के कैप्शन पर रिएक्शन देते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बहुत अच्छा कहा गॉर्जियस।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आप जैसी भी हैं, खूबसूरत हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "पानी में आग लगा गई गॉर्जियस।" एक यूजर ने लिखा है, "आप कई लोगों के लिए आदर्श हैं।" 

46

एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है, "लानत है तुम पर। अगर ये फोटो तुम्हारे बेटे देखें तो।" एक यूजर ने लिखा है, "OMG." एक यूजर का कमेंट है, "अरे दादा...अरे...ई का देख लियो। अरे बाप रे।"

56

44 साल की उर्वशी उस वक्त महज 17 साल की थीं, जब उनकी शादी हो गई थी। 18 की उम्र में उन्होंने जुड़वां बेटों क्षितिज और सागर को जन्म दिया था, जिन्हें उन्होंने सिंगल मां के तौर पर ही बड़ा किया है। 

Recommended Stories