आस्था चौधरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल सात फेरे: सलोनी का सफर से की थी। हालांकि, उन्हें पॉपुलैरिटी सीरियल बाबुल का आंगन छूटे ना से मिली थी। इसके अलावा वो उतरन, ऐसे करो ना विदा, एक वीर की अरदास वीरा और केसरी नंदन जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।