आसिफ ने हम लोग सीरियल में काम किया लेकिन इसके बाद उन्हें लंबा संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने 1988 में रामा ओ रामा फिल्म से फिल्मी करियर शुरू किया। उन्होंने कत्ल की रात, स्वर्ग जैसा घर, अपराधी, कर्तव्य, जमाना दीवाना, करन-अर्जुन, मृत्युदंड, औजार, परदेशी बाबू, हसीना मान जाएगी, प्यार किया तो डरना क्या सहित कई फिल्मों में काम किया है।